लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 19 मई को होने वाले मतदान के लिए आठ संसदीय क्षेत्रों में शुक्रवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया. राज्य के आठ संसदीय क्षेत्रों धार, खरगोन, झाबुआ, उज्जैन, देवास, इंदौर, मंदसौर और खंडवा में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. राज्य के चौथे और अंतिम चरण में जिन संसदीय क्षेत्रों में मतदान होना है, उनमें से सात सीटों पर बीजेपी का और एक पर कांग्रेस का कब्जा है. बता दें कि राज्य में 29 संसदीय क्षेत्र हैं. प्रथम तीन चरणों में 21 संसदीय क्षेत्रों में मतदान हो चुका है. चौथे चरण का मतदान 19 मई को होना है.
Source : News Nation Bureau