लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन देवास लोकसभा सीट पर शाजापुर जिले के ग्राम बेरछा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आम सभा को संबोधित किया. इस चुनावी सभा में शिवराज सिंह ने कांग्रेस और महागठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में उनके प्रधानमंत्री आतंकवादी हमला होने के बाद रोते हुए दूसरे देशों से मदद मांगते थे, लेकिन आप जब से मोदी सरकार बनी तब से आतंकवादी रोने लगे हैं. महागठबंधन वाले सोचते हैं कि उनकी सरकार बन रही है. यह गठबंधन वाले सप्ताह में सोमवार से शनिवार तक अलग-अलग प्रधानमंत्री बनाने का सपना देख रहे हैं और रविवार को छुट्टी रखने की बात सोचते हैं.
Source : News Nation Bureau