छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारी में जुट गई है. प्रदेश के सभी जिलों में 23 मई को मतगणना होगी. इससे पहले बीजेपी ने लोकसभा स्तर पर एजेंटों को प्रशिक्षण देने का फैसला किया है. लोकसभा चुनाव रायपुर प्रभारी बृजमोहन अग्रवाल ने मतगणना की तैयारी को लेकर 21 मई को बीजेपी कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में पार्टी पदाधिकारियों के साथ ही मतगणना एजेंटों को आमंत्रित किया गया है. बताया जा रहा है कि रायपुर लोकसभा की दो जिलों रायपुर और बलौदाबाजार में मतगणना होगी. ऐसे में दोनों जिलों में समन्वय बनाने के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा.
Source : News Nation Bureau