लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections) के सातवें चरण और मध्य प्रदेश के चौथे चरण का प्रचार तेज हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज भी मध्य प्रदेश में जनसभाएं करने वाले हैं. पीएम मोदी आज रतलाम में चुनावी रैली करेंगे. इससे पहले उन्होंने कल इंदौर (Indore) और खंडवा में जनसभाओं को संबोधित किया था. बता दें कि राज्य के तीसरे चरण में मतदान हो चुका है और चौथे चरण में आठ संसदीय क्षेत्रों में 19 मई को मतदान होने वाला है.
Source : News Nation Bureau