शराब के नशे में सरकारी कर्मचारी ने किया ऐसा काम...

शराब के नशे में निगमकर्मी ने तालाब में कूदा, रस्सी से खींचकर बाहर निकाला

शराब के नशे में निगमकर्मी ने तालाब में कूदा, रस्सी से खींचकर बाहर निकाला

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
शराब के नशे में सरकारी कर्मचारी ने किया ऐसा काम...

इंदौर के एम.जी रोड इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब नशे की हालत में एक निगमकर्मी ने तालाब में छलांग लगा दी. दरअसल तरुण नारायण नाम का निगमकर्मी सुबह से शराब पी रहा था और अचानक शराब ज्यादा पीने के बाद उसने नाले में छलांग लगा दी. मामले की सूचना नगर निगम को मिलते ही नगर निगम का अमला मौके पर पहुंचा. निगमकर्मी को रस्सी के माध्यम से बाहर निकाला. निगमकर्मी को प्राथमिक उपचार के लिए इंदौर के एम.वाय अस्पताल में भर्ती कराया गया. निगम अधिकारियों की माने तो नशे की वजह से कर्मचारी ने नाले में छलांग लगाई थी. फिलहाल निगम मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh Indore mg road muncipal corporation littering
      
Advertisment