इंदौर के एम.जी रोड इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब नशे की हालत में एक निगमकर्मी ने तालाब में छलांग लगा दी. दरअसल तरुण नारायण नाम का निगमकर्मी सुबह से शराब पी रहा था और अचानक शराब ज्यादा पीने के बाद उसने नाले में छलांग लगा दी. मामले की सूचना नगर निगम को मिलते ही नगर निगम का अमला मौके पर पहुंचा. निगमकर्मी को रस्सी के माध्यम से बाहर निकाला. निगमकर्मी को प्राथमिक उपचार के लिए इंदौर के एम.वाय अस्पताल में भर्ती कराया गया. निगम अधिकारियों की माने तो नशे की वजह से कर्मचारी ने नाले में छलांग लगाई थी. फिलहाल निगम मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.
Source : News Nation Bureau