MP: देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में आईपीएस एकेडमी के छात्रों ने जमकर किया हंगामा

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को शांत करवाने का प्रयास किया, लेकिन उनका प्रदर्शन जारी रहा. हंगामा कर रहे छात्रों की मांग थी कि तत्काल आदेश जारी कर दोबारा मूल्यांकन करवाया जाए.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
MP: देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में आईपीएस एकेडमी के छात्रों ने जमकर किया हंगामा

मध्यप्रदेश के देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के नालंदा परिसर में शुक्रवार को आईपीएस एकेडमी के विद्यार्थियों ने जमकर हंगामा किया. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रदर्शन करने पहुंचे छात्रों ने यहां चैनल गेट तोड़ने का प्रयास किया और कुलपति से भी बहस की. दरअसल, बीएससी 5वें सेमेस्टर की परीक्षा के रिजल्ट में 114 में 80 विद्यार्थी फेल हो गए. इसी से नाराज छात्र जांच और दोबारा मूल्यांकन की मांग लेकर यहां पंहुचे थे. खराब रिजल्ट आने के बाद ही छात्रों में रोष व्याप्त था, जिसका स्वरूप शुक्रवार दोपहर देखने को मिला.

Advertisment

गुस्साए छात्र दोपहर में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ यूनिवर्सिटी पहुंचे और जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें बाहर बुलाने की मांग करने लगे. छात्र इतने आक्रोशित थे कि उन्होंने चैनल गेट तोड़ने की कोशिश की. कई छात्र चैनल गेट पर चढ़ गए और हंगामा किया.

और पढ़ें: Pulwama Attack : जम्मू-कश्मीर की घाटी में भेजी गईं सुरक्षा बलों की 100 अतिरिक्त कंपनियां

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को शांत करवाने का प्रयास किया, लेकिन उनका प्रदर्शन जारी रहा. हंगामा कर रहे छात्रों की मांग थी कि तत्काल आदेश जारी कर दोबारा मूल्यांकन करवाया जाए.

छात्रों को प्रदर्शन करता देख कुलपति डॉ. नरेंद्र धाकड़ आने कक्ष से बाहर आए और छात्रों को समझाने की कोशिश की. इस पर छात्र अपनी मांग को लेकर उसने बहस करने लगे. काफी देर हंगामे के बाद मामला शांत हुआ. मामले में कुलपति का कहना है कि छात्र रिव्यू फार्म भरेंगे तो दोबारा मूल्यांकन होगा.

Source : News Nation Bureau

ips academy student Protest ahilya devi university madhya-pradesh student
      
Advertisment