/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/09/vintagecarrally-86.jpg)
इंदौर की सड़कों पर दौड़ी 20 विंटेज कार( Photo Credit : फाइल फोटो)
इंदौर (Indore) की सड़कों पर बीते दिनों 20 विटेंज कारें (Vintage Car Rally) दौड़ती नजर आईं. मध्य प्रदेश की सड़कों पर पहली बार ऐसा Indore Tourism Promotion Council ने अपने यहां Tourism को प्रमोट करने के लिए किया था. इस विंटेज कार रैली में 1936-1979 के दौर की 20 कारों ने हिस्सा लिया.
Madhya Pradesh: A vintage car rally was organised in Indore by Indore Tourism Promotion Council yesterday. Around 20 vintage cars from the era of 1936-1979 participated in the rally. pic.twitter.com/tQGoJNJRb7
— ANI (@ANI) December 8, 2019
दरअसल इंदौर में टूरिजम में काफी स्कोप है और इसी को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने विंटेज कार रैली का आयोजन किया था.
यह भी पढ़ें: निर्भया के दोषियों को सात साल बाद 16 दिसंबर को दी जा सकती है फांसी
इसी के साथ इंदौर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल ने इंदौर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक थीम सांग भी तैयार किया है जिसे शनिवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने
औपचारिक तौर पर लांच किया था. बता दें कि इस थीम सांग को आवाज दी है स्वानंद किरकिरे ने, जबकि गीत लिखा है हिमांक कलाल ने दी है. संगीत सार्थक नकुल ने दिया है.
ये है थीम सांग
इंदौर नी देखा तो क्या देखा जी ला ला ला ला Then what did you see
उल्लू की तरह जागे सराफा बाज़ार पेट में चूहे, गुड़गुड़ करते खाने को तैयार
राजबाड़ा के ठाठ चौड़े मूछें मारे ताव ठंडी ठंडी सरसरी है छतरी बाग की छाँव
कांच मंदिर की चम चम लाल बाग है अति सुंदरम जाम गेट का मौसम तो awesome है जी
इंदौर नी देखा तो क्या देखा जी अरे ला ला ला ला Then what did you see. What did you see
यह भी पढ़ें: रांची के सीआरपीएफ कैंप में चली गोलियां, कंपनी कमांडर समेत दो की मौत, दो जवान घायल
छूमंतर जादुई है पाताल पानी का झरना बड़ा मज़ेदार रालामंडल के पहाड़ों पे चढ़ना
दूध मलाई सा बहता झरना तिंछा धपाक जानापाव के पीठ पे बादल करते jumping झपाक
Lotus lake choral dam का पानी बोले- छै छै छपाक छै छै छपाक, छै छै छपाक
HIGHLIGHTS
- इंदौर (Indore) की सड़कों पर बीते दिनों 20 विटेंज कारें (Vintage Car Rally) दौड़ती नजर आईं.
- मध्य प्रदेश की सड़कों पर पहली बार ऐसा Indore Tourism Promotion Council ने अपने यहां Tourism को प्रमोट करने के लिए किया था.
- इसी को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने विंटेज कार रैली का आयोजन किया था.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो