/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/11/marriage-20.jpg)
युवक ने एक साथ दो शादी की( Photo Credit : ANI)
मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) में एक अनोखी शादी देखने को मिली. यहां एक युवक ने एक साथ दो लड़कियों के साथ शादी की. एक लड़की उसकी गर्लफ्रेंड थी. वहीं दूसरी लड़की उसके माता-पिता की पसंद की गई थी. इस शादी में परिवार समेत गांव के लोग भी मौजूद थे. हालांकि तहसीलदार ने इस शादी को लेकर आपत्ति जताते हुए शिकायत दर्ज कराने की बात कही.
बैतूल जिले के घोडाडोंगरी ब्लॉक के केरिया गांव में रहने वाले युवक संदीप की शादी जिन दो लड़कियों से हुई है, उसमें एक होशंगाबाद जिले और दूसरी कोयलारी गांव की रहने वाली है. संदीप जब भोपाल में पढ़ाई कर रहा था तो इस दौरान होशंगाबाद में रहने वाली लड़की के संपर्क में आया था. वहां दोनों में इश्क हुआ.
Madhya Pradesh: A man married his girlfriend & bride chosen by his family in the same mandap in Ghoradongri block of Betul district on June 29. Ghoradongri Tehsildar Monika Vishwakarma said,"Since polygamy is a criminal offence, I'll write to the SHO of police station concerned." pic.twitter.com/KvWz58fU6w
— ANI (@ANI) July 11, 2020
इधर संदीप के माता-पिता ने अपनी पसंद की लड़की से शादी करने के लिए बेटे पर दबाव बनाया. इसके बाद मामला बढ़ा तो पंचायत बुलाई गई. यह तय हुआ कि यदि दोनों युवतियां संदीप के साथ रहने की लिए राजी हैं तो फिर उनकी शादी करा दी जाएगी. इस पर दोनों लड़कियों ने हामी भर दी. एक मंडप में एक लड़के के साथ दोनों लड़कियों ने सात फेरे लिए.
इसे भी पढ़ें:राहुल गांधी ने पीएम मोदी से फिर किया सवाल, पीएम केयर्स फंड की जानकारी क्यों नहीं दे रहे हैं
इधर, घोडाडोंगरी तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा ने कहा, 'चूंकि बहुविवाह एक आपराधिक अपराध है, इसलिए मैं SHO को पत्र लिखूंगी. वो इस बाबत कार्रवाई करें.
Source : News Nation Bureau