मध्य प्रदेश : सर्वसुविधायुक्त नर्मदा परिक्रमा पथ बनाया जाएगा- पीसी शर्मा

शर्मा ने शनिवार को जबलपुर में नार्मदीय ब्राह्मण समाज के मिलन समारोह में कहा कि नर्मदा के तटों एवं घाटों की सुरक्षा एवं साफ-सफाई के प्रति राज्य सरकार बेहद संवेदनशील है.

शर्मा ने शनिवार को जबलपुर में नार्मदीय ब्राह्मण समाज के मिलन समारोह में कहा कि नर्मदा के तटों एवं घाटों की सुरक्षा एवं साफ-सफाई के प्रति राज्य सरकार बेहद संवेदनशील है.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश : सर्वसुविधायुक्त नर्मदा परिक्रमा पथ बनाया जाएगा- पीसी शर्मा

पीसी शर्मा ने कहा सर्वसुविधायुक्त नर्मदा परिक्रमा पथ बनाया जायेगा

मध्य प्रदेश के धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिये सर्वसुविधायुक्त नर्मदा परिक्रमा पथ बनाया जायेगा. शर्मा ने शनिवार को जबलपुर में नार्मदीय ब्राह्मण समाज के मिलन समारोह में कहा कि नर्मदा के तटों एवं घाटों की सुरक्षा एवं साफ-सफाई के प्रति राज्य सरकार बेहद संवेदनशील है. समारोह में मंत्री शर्मा की धर्मपत्नी विभा शर्मा भी शामिल हुईं. समारोह के प्रारंभ में पुलवामा हमले में शहीद वीर अश्विनी कुमार काछी सहित सभी शहीदों को मौन श्रद्धांजलि दी गई. मंत्री शर्मा ने कहा कि नर्मदा नदी से रेत के अवैध उत्खनन को सख्ती से रोका जाएगा.उन्होंने कहा कि जबलपुर में करीब 2 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले मां नर्मदा मंदिर और छात्रावास निर्माण के लिए शासन की ओर से भी हर संभव आर्थिक मदद दी जाएगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- फिल्म स्टार शर्मिला टैगोर, सैफ अली खान, सबा अली और सोहा अली को नोटिस, नवाब परिवार ने छुपाई जमीनों की जानकारी

मंत्री शर्मा ने समारोह में समाज के वरिष्ठ नागरिकों को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया. उन्होंने बाल कलाकारों द्वारा निर्मित रंगोली एवं साज-सज्जा की तारीफ की. मंत्री शर्मा ने कहा कि वर्तमान केन्द्र सरकार के सांसद रहे कोश्यारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा वर्ष 2013 में राज्य सभा के पटल पर रखी गई रिपोर्ट पर आज तक केन्द्र सरकार ने कार्यवाही नहीं की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से अनुरोध कर केन्द्र सरकार को समिति की रिपोर्ट लागू किये जाने हेतु पत्र भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ : समाजवादी पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष नक्सली गतिविधियों में शामिल होने पर गिरफ्तार

शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ पूर्व में बतौर कांग्रेस अध्यक्ष केन्द्र सरकार को इस बारे में पत्र भेज चुके हैं. बैठक में बताया गया कि कोश्यारी समिति की रिपोर्ट लागू होने पर प्रदेश के साढ़े 3 लाख पेंशनर और 36 लाख कामगारों को लाभ मिल सकेगा.

Source : News Nation Bureau

congress MP News madhya-pradesh PC Sharma fully equipped Narmada Parikrama path sarvasuvidhaayukt NarmadaParikrima naarmadeey braahman samaaj
Advertisment