logo-image

मध्य प्रदेश : एक ही परिवार के 8 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, 2 की मौत

मध्य प्रदेश : एक ही परिवार के 8 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, 2 की मौत

Updated on: 08 Apr 2020, 12:42 PM

Bhopal:

मध्य प्रदेश के खरगोन में एक ही परिवार के आठ सदस्यों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जानकारी के अनुसार ये सभी पिछले महीने राजधानी दिल्ली में तबलीग़ी जमात कार्यक्रम में भाग लेने वाले एक संक्रमित सदस्य के संपर्क में आए थे. जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि बीमारी के कारण सहभागी और उसकी मां की मृत्यु हो गई है.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में कोरोना के कहर के बीच 7 डॉक्टर और 3 नर्स के खिलाफ केस दर्ज, जानें क्या है इसके पीछे की वजह

बता दें देश में कोरोना के संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. वहीं मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 47 नए मरीज मिले. इनमें इंदौर में 22, भोपाल 21 और छह ग्वालियर (एक श्योपुर) के मरीज हैं. इंदौर में दो लोगों की मौत भी हुई है. राजधानी में 14 स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और 7 पुलिस कर्मचारी और उनके परिवार के लोग वायरस की चपेट में आए हैं.

इसमें जहांगीराबाद सीएसपी अलीम खान भी शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 7 केस शहर के विभिन्न इलाकों में रहने वाले लोगों के हैं. अब राजधानी में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 63 से बढ़कर 84 हो गई है. इसमें स्वास्थ्य विभाग के पॉजिटिव अधिकारी और कर्मचारियों की संख्या 29 से बढ़कर 34 हो गई है. 10 पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में हैं.