पातालपानी में लिफ्ट गिरने से 6 लोगों की मौत, नए साल का जश्न मनाने फार्म हाउस गया था परिवार

यहां पातालपानी स्थित एक निजी फार्म हाउस में बनी लिफ्ट गिर गई जिसमें पाथ इंडिया के मालिक भी थे.

यहां पातालपानी स्थित एक निजी फार्म हाउस में बनी लिफ्ट गिर गई जिसमें पाथ इंडिया के मालिक भी थे.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

मध्य प्रदेश के महू में मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. यहां पातालपानी स्थित एक निजी फार्म हाउस में बनी लिफ्ट गिर गई जिसमें पाथ इंडिया के मालिक भी थे. दरअसल, अग्रवाल परिवार के इस फार्म हाउस में करीब 60 फीट ऊंचा टावर बना हुआ था, जहां से पातालपानी का नजारा दिखता है. इस टावर पर कैप्सूल लिफ्ट बनी हुई थी जो अचानक नीचे आ गिरी. जानकारी के अनुसार पाथ इंडिया के मालिक पुनीत अग्रवाल का परिवार नया साल मनाने अपने फार्महाउस गया था जहां यह दर्दनाक हादसा हो गया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बुंदेलखंड तालाबों की हद तय करने की कवायद जारी है, कराई जा रही वीडियोग्राफी

बता दें पाथ इंडिया के मालिक पुनीत अग्रवाल देश के बड़े कांट्रेक्टरों में से एक थे. पाथ इंडिया ने देश के कई राज्यों में महत्वपूर्ण रोड प्रोजेक्ट्स पर काम किया है जिसमें नेशनल और स्टेट हाईवे शामिल हैं. 1996 में बनी पाथ इंडिया कंपनी मुख्य रूप से ब्रिज कंस्ट्रक्शन, हाईवे कंस्ट्रक्शन और टोल रोड बनाने और उसकी मेंटेनेंस का काम देखती है. घटना की जानकारी मिलने पर महू के एएसपी धर्मराज मीणा मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रहे हैं.

Source : News State

Lift mp lift Lift accident
      
Advertisment