मध्य प्रदेश में जारी है घमासान, कांग्रेस के 5 विधायक चार्टर प्लेन से भोपाल भेजे गए

इसके चलते पांच और विधायकों को चार्टर प्लेन के जरिए भोपाल से जयपुर भेजा गया है. अब तक जयपुर भेजे जाने वाले विधायकों की संख्या 86 हो गई है. वहीं कई मंत्री अभी भी भोपाल में ही हैं.

इसके चलते पांच और विधायकों को चार्टर प्लेन के जरिए भोपाल से जयपुर भेजा गया है. अब तक जयपुर भेजे जाने वाले विधायकों की संख्या 86 हो गई है. वहीं कई मंत्री अभी भी भोपाल में ही हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
bhopal

प्रतिकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

मध्य प्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच कांग्रेस अपने विधायकों को एकजुट रखने में लगी हुई है. इसके चलते पांच और विधायकों को चार्टर प्लेन के जरिए भोपाल से जयपुर भेजा गया है. अब तक जयपुर भेजे जाने वाले विधायकों की संख्या 86 हो गई है. वहीं कई मंत्री अभी भी भोपाल में ही हैं. जयपुर से कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने मीडिया से बात की और पांच विधायकों के जयपुर पहुंचने की पुष्टि करते हुए कहा, "कांग्रेस की सरकार को कोई खतरा नहीं है. आने वाले समय में कुछ और विधायक भी जयपुर पहुंचेंगे."

Advertisment

यह भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य सिंधिया के भोपाल आगमन से पहले, पोस्टरों पर पोती गई कालिख

कांग्रेस के 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद कमलनाथ सरकार पर संकट गहराया हुआ है. इस्तीफा देने वाले विधायकों में से 19 विधायक बेंगलुरु में हैं. शेष विधायकों को कांग्रेस एकजुट रखने की कोशिश में लगी हुई है. इसी के तहत मंगलवार को 81 विधायकों को विशेष विमान से भोपाल से अखिल भारतीय कांग्रेस के प्रतिनिधि और राष्ट्री सचिव सुधांशु त्रिपाठी के साथ जयपुर भेजा गया था, वहीं पांच और विधायकों को देर रात को चार्टर प्लेन से जयपुर भेजा गया है.

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि बाबू लाल जंडेल, बैजनाथ कुशवाहा, शशांक भार्गव व दो अन्य विधायकों को विशेष चार्टर प्लेन से मंगलवार की रात को जयपुर भेजा गया है. इस तरह पार्टी के 86 विधायक ही अब तक जयपुर पहुंचे हैं. वहीं कई मंत्री अब भी भोपाल में हैं और उन मंत्रियों को इस्तीफा दे चुके विधायकों से संपर्क करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Source : News State

congress bhopal
      
Advertisment