मध्य प्रदेश के इस जिले में नहीं थम रहे कोरोना संक्रमण के मामले, अबतक 842 लोगों की हुई मौत

इंदौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने शुक्रवार को बताया कि बीती रात तक जो आंकड़े सामने आए हैं, उसके मुताबिक इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 842 हो गई है.

इंदौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने शुक्रवार को बताया कि बीती रात तक जो आंकड़े सामने आए हैं, उसके मुताबिक इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 842 हो गई है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में कोरोना वायरस के संक्रमण की भयावहता बढ़ती जा रही है. यहां अब तक 47 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है वहीं मरीजों का आंकड़ा 842 हो गया है. इंदौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने शुक्रवार को बताया कि बीती रात तक जो आंकड़े सामने आए हैं, उसके मुताबिक इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 842 हो गई है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 47 हो गया है. 40 मरीज ऐसे है ंजो पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और घर जा चुके हैं. अभी इतने ही लगभग 40 लोग इसी कतार में हैं. इनका दूसरा नमूना निगेटिव आता है तो उन्हें भी छुटटी दे दी जाएगी.

Advertisment

उन्होंने आगे बताया है कि बीती रात को जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ये वही लोग हैं जो मरीजों के संपर्क में थे और उन्हें क्वारेंटाइन किया गया था. इसलिए कम्युनिटी स्प्रेड की कोई संभावना नहीं है. पुराने क्षेत्रों जहां मरीज मिले थे उन्हीं क्षेत्रों में एक ही घर से 10-12 लोगों के नमूने पॉजिटिव आ रहे हैं, नए क्षेत्रों से न के बराबर मरीज आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश : पुलिस और समाज सेवियों की मदद से लोगों तक खाना पहुंचा रहीं 'खाना बैंक'

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के गुरुवार की रात को जारी बुलेटिन के अनुसार भोपाल में मरीजों की संख्या 196 हो गई है. इसके अलावा जबलपुर में 13, ग्वालियर छह, उज्जैन में 30, मुरैना में 14, खरगोन में 39, बड़वानी में 22, छिंदवाड़ा चार, विदिशा 13, होशंगाबाद 16, खंडवा 33, देवास 17, रतलाम 12, रायसेन में आठ, धार में छह, शाजापुर में पांच, मंदसौर में सात, श्योपुर में तीन व आगर मालवा में चार, शिवपुरी, रतलाम सतना में दो-दो और बैतूल, अलिराजपुर, सागर, टीकमगढ व अन्य राज्य से आए एक-एक मरीजों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं .

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में मौत का आंकड़ा 63 हो गया है. अब तक इंदौर में 47, उज्जैन में छह, भोपाल में पांच, खरगोन में तीन और देवास व छिंदवाड़ा में एक-एक मौत हुई है. वहीं अब तक 65 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके है. इनमें सबसे ज्यादा इंदौर से 39 हैं.

Source : News State

corona-virus lockdown corona
Advertisment