logo-image

इंदौर में कोरोना का कहर, 24 घंटे में मिले 405 नए मरीज, 5 की मौत

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोनावायरस  (CoronaVirus Covid-19) का कहर जारी है. यहां पिछले 24 घंटों के अंदर 405 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं अब तक 5 मरीजों की मौत भी हो गई है.

Updated on: 19 Dec 2020, 03:41 PM

इंदौर:

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोनावायरस  (CoronaVirus Covid-19) का कहर जारी है. यहां पिछले 24 घंटों के अंदर 405 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं अब तक 5 मरीजों की मौत भी हो गई है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 5012 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच की गई. इसमें से कुल 405 लोगों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक,  इंदौर में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 834 पहुंच गया है. वहीं शुक्रवार को 499 कोरोना संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. इसके बाद  संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या का आंकड़ा 46 हजार 146 हो गई है.

और पढ़ें: MP: बच्चे कर रहें है स्कूल खुलने का इंतजार, करना पड़ रहा इन समस्याओं का सामना

बता दें कि मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1181 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,29,130 हो गयी. राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 11 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,453 हो गयी.

मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, 'पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से इंदौर में तीन, भोपाल एवं जबलपुर में दो-दो और ग्वालियर, बालाघाट, धार एवं मंदसौर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.'

उन्होंने बताया, 'राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 829 मौतें इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 551, उज्जैन में 101, सागर में 145, जबलपुर में 232 एवं ग्वालियर में 190 लोगों की मौत हुई हैं. बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं.'

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 431 नये मामले इंदौर जिले में आये, जबकि भोपाल में 214 नये मामले आये. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,29,130 संक्रमितों में से अब तक 2,13,801 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 11,876 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 1,450 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

 

(भाषा इनपुट के साथ)