प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: New State)
Bhopal:
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में शराब की बोतलों के साथ सेल्फी लेना तीन पटवारियों को महंगा पड़ गया है. सेाशल मीडिया पर वायरल हुई इन तस्वीरों को प्रशासन की छवि को धूमिल करने का कारण मानते हुए तीनों पटवारियों को निलंबित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- कलेक्टर ने लोगों को बांटे गए सरकारी आटे के पैकट की कराई तौल
बरेली क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी बृजेंद्र रावत ने रविवार को आईएएनएस को बताया, "'तीन पटवारी अजय धाकड़, धर्मेंद्र मेहता और दयाराम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जिसमें वे शराब की बोतलों के साथ नजर आ रहे है. इससे प्रशासन की छवि धूमिल हुई है,लिहाजा तीनों पटवारियों को निलंबित कर दिया गया है."