logo-image

मध्य प्रदेश : बीते 36 घंटों में 198 नए मामले आए सामने, 398 ठीक होकर घर लौटे

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन में बताया गया है कि बीते 24 घंटों में मरीजों की कुल संख्या 7891 से बढ़कर 8089 हो गई. बीते 24 घंटों में 198 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं.

Updated on: 01 Jun 2020, 10:24 AM

Bhopal:

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ स्वस्थ हो रहे मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान 198 मरीज सामने आए तो अस्पतालों से स्वस्थ होकर 398 मरीज घर लौटे हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन में बताया गया है कि बीते 24 घंटों में मरीजों की कुल संख्या 7891 से बढ़कर 8089 हो गई. बीते 24 घंटों में 198 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. इंदौर में 55 नए मामले आने पर कुल मरीजों की संख्या 3487 हो गई है. वहीं, भोपाल में मरीज बढ़कर 1467 हो गए. उज्जैन में मरीजों का आंकड़ा 670 पर पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें- No Tobacco Day Special: मध्य प्रदेश में तंबाकू बनता है हर साल 90 हजार लोगों की मौत का कारण

स्वास्थ्य बुलेटिन के ब्यौरे के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों में सात मरीजों की मौत होने से मरने वाले मरीजों की संख्या 343 से बढ़कर 350 हो गई है. अब तक इंदौर में 132, भोपाल में 5 और उज्जैन में 57 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, अब तक कुल 442 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. बीते 24 घंटों में 398 मरीज स्वस्थ हुए. स्वस्थ होने वाले मरीजों में इंदौर में 1951 और भोपाल में 963 मरीज स्वस्थ हुए हैं.