New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/24/78-roadaccident.jpg)
मध्य प्रदेश के उज्जैन में पिकअप गाड़ी और ट्रक की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि 15 से अधिक लोग घायल हैं। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। यह हादसा उस समय हुआ जब राजस्थान के बांसवाड़ा से देवास की ओर जा रही दोनों गाड़ियां टकरा गई। पिकअप गाड़ी में करीब 25 लोग सवार थे।
Advertisment
Madhya Pradesh: 10 killed after a lorry rams into a mini truck on Devas road in Ujjain pic.twitter.com/Y3bO53OZVs
— ANI (@ANI_news) September 24, 2016
एसडीएम क्षितिज शर्मा ने कहा कि उज्जैन के पास चंदेसरा गांव के नजदीक एक भीषण हादसा हो गया जिसमे खेतो में काम करने के लिए जा रहे मजदूर हादसे के शिकार हो गए।