/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/29/fridge-67.jpg)
फ्रिज में धमाका ( फाइल फोटो)
मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में फ्रिज (refrigerator) की वजह से दर्दनाक हादसा हुआ. फ्रिज का कंप्रेशर फटने से मकान की दीवार गिर गई. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गये. हादसा ग्वालियर के दर्पण कॉलोनी से सामने आया.
बताया जा रहा है कि एक घर में अचानक फ्रिज का कंप्रेशर फट गया. विस्फोट इतना तेज था कि घर की छत गिर गई. जिसकी वजह से घर में मौजूद चार लोगों की मौत हो गई, वहीं दो जख्मी हो गये. पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है. इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Madhya Pradesh: Four people dead, two injured in wall collapse due to refrigerator compressor blast, in Gwalior's Darpan Colony pic.twitter.com/lB6DCQH9LD
— ANI (@ANI) September 29, 2018
बता दें कि भोपाल में भारी बारिश की वजह से पिछले महीने एक महिला और दो बच्चियों की मौत हो गयी थी. बारिश की वजह से घर की दीवार गिर गई थी.
और पढ़ें : शिवराज सिंह चौहान ने कहा, पतली पिन का चार्जर भी Made in Amethi नहीं बनवा पाए राहुल गांधी
Source : News Nation Bureau