सतना में सीएमओ के घर पर पड़ी लोकायुक्त की रेड, आय से अधिक संपत्ति मामले में हुई कार्रवाई

आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त एसपी राजेश वर्मा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
सतना में सीएमओ के घर पर पड़ी लोकायुक्त की रेड, आय से अधिक संपत्ति मामले में हुई कार्रवाई

लोकायुक्त की टीम ने चित्रकूट नगर पंचायत सीएमओ रमाकांत शुक्ला के सतना स्थित निवास में आज तड़के 5 बजे छापा मारा. रमाकांत शुक्ला के महाराणा प्रताप नगर स्थित घर पर छापेमारी की जा रही है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त एसपी राजेश वर्मा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. सतना नगर निगम में भी रमाकांत शुक्ला कार्यरत रह चुके हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के ई-टेंडरिंग घोटाले में एक और आरोपी गिरफ्तार

सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक, रमाकांत शुक्ला ने वीनस मार्ट की जमीन में कब्जा हटाने और नियम विरुद्ध निर्माण कार्य में अहम निभाई थी. जिसमें बड़े लेनदेन की शिकायत मिली थी. इसके अलावा रमाकांत शुक्ला ने पन्नीलाल चौक में कांग्रेस के एक नेता के साथ मिलकर गिराई थी जर्जर बिल्डिंग गिराई थी. इसमें भी बड़ा लेनदेन हुआ था.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस को मध्य प्रदेश में सरकार गिरने का भय, खुद सीएम कमलनाथ रख रहे हैं विधायकों पर नजर

बताया जा रहा है कि इन मामलों में 3 साल पहले से जांच शुरू हुई थी. शिकायत मिलने के बाद सीएमओ रमाकांत पर लोकायुक्त की टीम नजर बनाए हुए थी. रमाकांत के अलावा एक सहायक यंत्री भी लोकायुक्त की रडार पर है.

यह वीडियो देखें- 

Lokayukta raid in satna Satna madhya-pradesh satna Lokayukta raid satna CMO Ramakant Shukla
      
Advertisment