New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/04/Lokayukta-raid-94.jpg)
लोकायुक्त छापेमारी
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
लोकयुक्त ने शनिवार तड़के गजानन के आवास समेत 9 ठिकानों पर छापेमारी की है.
लोकायुक्त छापेमारी
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में लोकायुक्त की टीम ने विकास प्राधिकरण के उप अभियंता गजानन पाटीदार पर छापा मारा है. लोकयुक्त ने शनिवार तड़के गजानन के आवास समेत 9 ठिकानों पर छापेमारी की है. भारी मात्रा में नकदी, सोना, चांदी, कार और संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए हैं. अभी भी कार्रवाई जारी है.
Madhya Pradesh: Lokayukta raid on Indore Development Authority Sub Engineer Gajanan Patidar. Huge amount of cash,gold, silver, cars and property documents seized. Raids underway at 9 locations pic.twitter.com/xsVMYHAqGr
— ANI (@ANI) May 4, 2019
यह भी पढ़ें- रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया सीएमओ ऑफिस का नोडल अधिकारी
एसपी लोकायुक्त एसएस सराफ की अगुवाई में यह कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि गजानन पाटीदार के भाई बिल्डर रमेशचन्द्र पाटीदार के यहां भी कार्रवाई की जा रही हैं. करोड़ों की सम्पत्ति का खुलासा होने की उम्मीद है. इसके अलावा खेती की जमीन, दुकान, मकान व अन्य संपत्तियों का खुलासा भी हुआ है.
यह भी पढ़ें- दक्षिण भारतीय नेताओं के घरों पर ही क्यों पड़ रहे छापे
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अब तक लगभग 25 लाख कैश, सवा लाख रुपये की कीमत के करीब सोना (वेल्युएशन होना बाकी), 2500 स्क्वेयर फिट पर 78 में मकान, वहीं खाली पलो और गार्डन भी, एक भाई और एक बहन के नाम पर कई संपत्तियां खरीदी गईं, वे भी जांच में ली गयी हैं.
यह वीडियो देखें-
Source : News Nation Bureau