इंदौर में पीडब्ल्यूडी इंजीनियर के घर पर छापे में 4 मकान और 1 किलो सोने मिला

इंदौर में मध्यप्रदेश लोक निर्माण विभाग इंजीनियर आनंद प्रकाश राणे के घर पर लोकायुक्त पुलिस के छापे में चार मकान, दो भूखंड सहित लगभग एक किलो सोने के जेवरात होने का खुलासा हुआ है।

इंदौर में मध्यप्रदेश लोक निर्माण विभाग इंजीनियर आनंद प्रकाश राणे के घर पर लोकायुक्त पुलिस के छापे में चार मकान, दो भूखंड सहित लगभग एक किलो सोने के जेवरात होने का खुलासा हुआ है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
इंदौर में पीडब्ल्यूडी इंजीनियर के घर पर छापे में 4 मकान और 1 किलो सोने मिला

इंदौर में मध्यप्रदेश लोक निर्माण विभाग इंजीनियर आनंद प्रकाश राणे के घर पर लोकायुक्त पुलिस के छापे में चार मकान, दो भूखंड सहित लगभग एक किलो सोने के जेवरात होने का खुलासा हुआ है।

Advertisment

अभी लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। लोकायुक्त पुलिस के उपाधीक्षक (डीएसपी) दिनेश चंद पटेल ने आईएएनएस को बताया कि राणे के एबी रोड स्थित शहनाई रेसीडेंसी के आवास सहित अन्य स्थानों पर एक साथ दबिश दी गई।

दबिश के दौरान उनके पास से ग्वालियर में दो मकान, भोपाल में एक मकान, इंदौर में एक फ्लैट, दो भूखंड के दस्तावेज मिले और एक किलो से ज्यादा वजन के सोने के जेवरात मिले हैं।

पटेल के मुताबिक, राणे का एक बैंक लॉकर और सात बैंक खाता है। उनके खिलाफ यह कार्रवाई आय से अधिक की संपत्ति की शिकायतों के आधार पर की गई है। कार्रवाई अभी जारी है।

सूत्रों के अनुसार, राणे की 1992 में सहायक इंजीनियर के पद पर नियुक्ति हुई थी, बीते 24 वर्षो में उनकी इंदौर, ग्वालियर, देवास व धार जैसी जगहों पर पदस्थापना रही है।

Source : News Nation Bureau

PWD Engineer madhya-pradesh
Advertisment