संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मसूद अजहर (Masood Azhar) को वैश्विक आतंकी घोषित किया है. जिसके बाद पूरे देश में लोग खुश हैं. खास कर शहीदों के परिवार के लोग खुश है. लोगों का मानना है कि यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी कूटनीतिक जीत है. पुलवामा में शहीद हुए जबलपुर के मेजर अश्वनी कुमार (Aswani Kumar) के परिवार के लोग मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने से खुश हैं.
शहीद के परिवार का कहना है कि मसूद अजहर को बहुत पहले आतंकी घोषित कर देना चाहिए था. लेकिन शहीद मेजर के परिवार के लोग राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से नाराज हैं. उनका कहना है कि उनके घर से सिर्फ तीन किलोमीटर दूर कांग्रेस अध्यक्ष की जनसभा थी. राहुल गांधी को शहीद के परिवार से मिलने के लिए आना चाहिए था लेकिन आना तो दूर, उन्होंने सभा में शहीद का नाम तक नहीं लिया.
आपको बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकियों ने विस्फोटक से भरी गाड़ी को सीआरपीएफ के काफिले के करीब उड़ा दिया था. इसमें 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे. जिसके बाद भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुस कर आतंकि ठिकानों पर हमला किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में 300 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे.
Source : News Nation Bureau