लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए रविवार को सातवें व अंतिम चरण के लिए मतदान हुआ. मतदान खत्म होते ही 17वीं लोकसभा के लिए एक्जिट पोल जारी किया गया. अलग-अलग सर्वे पोल में भाजपा को फिर से सरकार बनाते हुए दिखाया गया है. भाजपा एक्जिट पोल देख कर खुश हो रही है. वहीं कांग्रेस है कि एक्जिट पोल को मानने को तैयार नहीं है. कांग्रेस के नेता एक्जिट पोल को नकार रहे हैं.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने ट्वीट करते हुए कहा है कि वह एक्जिट पोल को नहीं मानते हैं. उन्होंने कहा कि हमने सारे ExitPolls 2004 में भी देखे थे, 2018 के पाँच राज्यों के चुनाव के समय भी देखे थे, सब कांग्रेस की हार दिखा रहे थे, पर परिणाम सभी ने देखे.. 23 मई का इंतजार करिये, सारी हक़ीकत सामने आ जाएगी. कांग्रेस की सीटें निश्चित ही बढ़ेगी, भाजपा के नारों-जुमलों की हक़ीकत भी सामने आयेगी.
आपको बता दें कि 2018 में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा को हराकर कांग्रेस जीती थी. उस समय एक्जिट पोल में राज्य की 230 सीटों में से भाजपा को 110 सीटें मिलने का अनुमान था. वहीं कांग्रेस को 109 सीटें मिलने के आसार दिखाए जा रहे थे. रिजल्ट आने के बाद कांग्रेस को 114 सीटें मिली थीं.
वहीं बीजेपी ने 109 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. वोट प्रतिशत की बात करें तो भाजपा को 41.6 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस को 41.5 प्रतिशत वोट मिले थे. दशमलव 1 प्रतिशत कम वोट मिलने के बाद भी बीजेपी को कम सीटें मिली थी और वह सरकार नहीं बना पाई थी.