लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला है. बीजेपी को 303 सीटें मिली हैं. एनडीए को कुल मिलाकर 353 सीटें मिली हैं. वहीं कांग्रेस को 52 सीटें मिली हैं. कांग्रेस की इस करारी है से पार्टी के अंदर कलह मची है.
पार्टी के अंदर मची इस कलह के बाद सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने इस्तीफे की पेशकश की. लेकिन कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने राहुल गांधी का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया. लेकिन अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है.
कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से नहीं बल्कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है. हालांकि उनका इस्तीफा स्वीकार हुआ है या नहीं इसकी जानकारी नहीं मिली है. शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस्तीफा देने को कहा था. हालांकि उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया.
Source : News Nation Bureau