Morena Result Live Update: संगठन के आदेश पर आए तोमर के लिए आसान नहीं है 'मुरैना' जीतना

मुरैना लोकसभा क्षेत्र से भाजपा ने नरेंद्र सिंह तोमर को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने रामनिवास और बसपा ने करतार सिंह भड़ाना को मैदान में उतारा है. 2014 में मुरैना लोकसभा से बीजेपी के अनूप मिश्रा जीते थे.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
Morena Result Live Update: संगठन के आदेश पर आए तोमर के लिए आसान नहीं है 'मुरैना' जीतना

प्रतीकात्मक फोटो

Morena Lok Sabha Election Result Live Update

Advertisment

मुरैना लोकसभा क्षेत्र से भाजपा ने नरेंद्र सिंह तोमर को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने रामनिवास और बसपा ने करतार सिंह भड़ाना को मैदान में उतारा है. 2014 में मुरैना लोकसभा से बीजेपी के अनूप मिश्रा जीते थे. उन्होंने बसपा के बृंदावन सिंह सिकरवार को 132981 वोटों से हराया था.

उन्हें 375567 वोट मिले थे. 2014 में कुल 50.18 प्रतिशत मतदान हुआ था. मध्य प्रदेश के मुरैना के रहने वाले नरेंद्र सिंह तोमर का जन्म 1957 में तोमर राजपूत परिवार में हुआ था. वह पूर्व में छात्रसंघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. शिक्षा पूरी करने के बाद वह नगर निगम के पार्षद भी चुने गए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में उन्हें शआमिल किया गया. तोमर पहली बार 2009 में मुरैना से ही लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुए थे. 2014 में तोमर ग्वालियर से सांसद चुने गए. कांग्रेस के रामनिवास 7 बार विधायक रह चुके हैं. यह नरेंद्र सिंह तोमर को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. लेकिन जनता अपना फैसला सुना चुकी है. आज पता चलेगा कि कौन जीतेगा.

Source : News Nation Bureau

Chunav Results Assembly Election 2019 election results 2019 General Election 2019 chunav results lok sabha election 2019 lok sabha election results Election Results today election rseults 2019 lok sabha election results
      
Advertisment