Advertisment

कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी के माता-पिता की फोटो पोस्टर पर छापी, शिकायत

अनूपपुर में पोस्टर-बैनर को लेकर विवाद शुरू हो गया है. मामला कांग्रेस के एक चुनावी पोस्टर से शुरू हुआ, जिसमें भाजपा की प्रत्याशी हिमाद्री सिंह के माता-पिता का फोटो लगा हुआ था.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी के माता-पिता की फोटो पोस्टर पर छापी, शिकायत

पोस्टर

Advertisment

अनूपपुर में पोस्टर-बैनर को लेकर विवाद शुरू हो गया है. मामला कांग्रेस के एक चुनावी पोस्टर से शुरू हुआ, जिसमें भाजपा की प्रत्याशी हिमाद्री सिंह के माता-पिता का फोटो लगा हुआ था. जिसके बाद हिमाद्री सिंह ने इसकी शिकायत की और कहा कि यह उनकी निजता का हनन है. उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रत्याशी प्रमिला सिंह ने उनके माता-पिता स्वर्गीय श्री दलवीर सिंह एवं स्वर्गीय श्रीमती राजेश नंदिनी सिंह की फोटो को अपने चुनावी पोस्टर में बिना इजाजत छापा है.

इसकी शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर चंद्रमोहन ठाकुर ने कांग्रेस प्रत्याशी को बिना वैधानिक वारिस की अनुमति के स्वर्गीय श्री दलवीर सिंह एवं स्वर्गीय श्रीमती राजेश नंदिनी सिंह के फ़ोटो का प्रयोग करने से मना किया है. इसके साथ ही आपने अन्य प्रत्याशियों को हिदायत दी है कि किसी भी व्यक्ति का फ़ोटो राजनैतिक प्रचार में इस्तेमाल करने से पूर्व उसकी अथवा वैधानिक वारिसों की अनुमति आवश्यक रूप से प्राप्त करने के उपरांत ही उनका राजनैतिक प्रचार की गतिविधियों में उपयोग करें.

Source : News Nation Bureau

congress Lok Sabha Elections 2019 lok sabha election 2019 BJP Anuppur
Advertisment
Advertisment
Advertisment