टिकट कटने से नाराज होकर बगावत करने वाले बालाघाट के बागी सांसद बोध भगत को भाजपा ने पार्टी से बाहर कर दिया है. उन्होंने बालाघाट से भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय नामांकन भरा था. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के मुताबिक भगत को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है.
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में पार्टी के खिलाफ बगावत कर रहे किसी नेता पर यह पहली बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. बालाघाट सीट से भाजपा ने ढाल सिंह बिसेन को मैदान में उतारा है. बोध भगत के निष्कासन के बाद पार्टी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने भगत को अनुशासनहीनता के चलते पार्टी से निकाला है. टिकट कटते ही भगत ने कहा था कि वह पार्टी छोड़ देंगे, लेकिन मैदान नहीं छोड़ेंगे.
Source : News Nation Bureau