/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/22/narotammishra-68.jpg)
भोपाल में 24 जुलाई से 10 दिनों का लॉकडाउन( Photo Credit : ANI)
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में लॉकडाउन (Lockdown) लागू कर दिया गया है. इसका ऐलान करते हुए राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि लॉकडाउन 24 जुलाई से रात आठ बजे से लागू होगा.
बुधवार को भोपाल में रिकॉर्ड 196 नए मरीज मिले। कोरोना संक्रमणकाल के चार महीने में यह सबसे बड़ी संख्या है. राजधानी में 3 दिन पहले 155 रिकॉर्ड केस मिले थे, यहां संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5 हजार 63 पर पहुंच गया. कोरोना के रिकॉर्ड मामले को देखते हुए शिवराज सरकार ने भोपाल में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है.
Lockdown to be imposed in Bhopal for 10 days from 8 pm on July 24: Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra. (File pic) #COVID19pic.twitter.com/BXREJRFj2i
— ANI (@ANI) July 22, 2020
वहीं, इंदौर में 114 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यहां 6337 संक्रमित हो गए हैं. प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 24 हजार 405 पर पहुंच गई.बता दें कि मध्य प्रदेश में दो दिन लॉकडाउन की पहले से ही घोषणा की गई है. रविवार और शनिवार को पूरे मध्य प्रदेश में लॉकडाउन रहेगा.