कोरोना वायरस ने धीरे-धीरे मध्य प्रदेश को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. राजधानी भोपाल सहित 30 जिलों में लॉकडाउन किया गया है. पहले सिर्फ जबलपुर और भोपाल को ही लॉकडाउन किया गया था लेकिन अब 30 जिलों में लॉकडाउन घोषित किया गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील के बाद सरकार ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. भोपाल में उड़ानों तक को बंद किया गया है. राज्य में जबलपुर में पांच और भोपाल में एक व्यक्ति को कोरोना वायरस होने की पुष्टि के बाद सरकार ने एहतियाती कदम उठाए हैं.
यह भी पढ़ेंः Corona Virus: लॉकडाउन के नियम तोड़ने पर पीएम मोदी ने जताई चिंता, राज्यों को कानूनी कार्रवाई के आदेश
अब भोपाल के बाद सीहोर, शाजापुर, आगर मालवा, रीवा, शिवपुरी, कटनी, भिंड, शहडोल, अलीराजपुर, देवास, नीमच, सिंगरौली, गुना, रतलाम, मंडला, मंदसौर, बालाघाट, सिवनी, उज्जैन, श्योपुर, झाबुआ, जबलपुर, टीकमगढ़, डिंडोरी, मुरैना, टीकमगढ़, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और रायसेन में लॉकडाउन किया गया है. यह लॉक डाउन अलग-अलग जिलों में अलग-अलग तारीखों में रहेगा.
यह भी पढ़ेंः कोरोना से चीन ने किया 3268 मौत का दावा, हकीकत में क्या 1 करोड़ 50 लाख मरे? जानें क्यों
कई जिलों में धारा-144 लागू
एक तरफ जहां लॉकडाउन किया गया है, वहीं कई जिलों में निषेधाज्ञा लागू की गई है. राजधानी भोपाल में उड़ानों तक को बंद कर दिया गया है. वहीं सरकारी कर्मचारियों को 31 मार्च तक घर पर रहकर ही काम करने केा कहा गया है. 23 मार्च से 31 मार्च तक देश के 75 जिलों में लॉकडाउन घोषित किया गया है लेकिन इसके बावजूद कई लोग रास्तों पर दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर अपील की है कि लोग इसे गंभीरता से लें और नियमों का पालन करें. पीएम मोदी ने कहा, कई लोग इस लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. पीएम मोदी ने अपील की है कि खुद को और अपने परिवार को बचाइए.
Source : IANS/News Nation Bureau