लॉकडाउन 3 : देश के कई हिस्सों में खुलीं शराब की दुकानें, ऐसे में जानें क्या है मध्य प्रदेश का हाल

लेकिन एमपी के 52 जिलों में से 9 जिलों में अभी भी शराब की दुकानें खोलने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है.

लेकिन एमपी के 52 जिलों में से 9 जिलों में अभी भी शराब की दुकानें खोलने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
86 liquor 3

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

लॉकडाउन 3 की शुरुआत आज से हो गई है. इसमें लोगों को कई प्रकार की छूट दी गई है. सबसे ज्यादा मांग शराब की दुकानें खोलने को लेकर की जा रही थी. लेकिन एमपी के 52 जिलों में से 9 जिलों में अभी भी शराब की दुकानें खोलने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. शासन की तरफ से इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है, आखिरी फैसला कलेक्टर को करना है.

Advertisment

एमपी के 43 जिले ग्रीन और ऑरेंज जोन में आते हैं, जबकि 9 जिले रेड जोन में हैं. ग्रीन और ऑरेंज में लोगों को ज्यादा छूट मिलेगी. वहीं, रेड जोन में अभी भी पाबंदियां सख्त रहेंगी. पियक्कड़ों के लिए ग्रीन और ऑरेंज जोन में शराब और भांग की दुकानें खुलेंगी. वहीं, रेड जोन को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है. संभवत: सोमवार को राजधानी भोपाल में शराब की दुकानें खोलने को लेकर कलेक्टर तरुण पिथोड़े कोई फैसला लें.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश लौट रहे मजदूरों ने मध्य प्रदेश की सीमा पर किया हंगामा

इन 9 जिलों में नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें
प्रदेश के 43 जिलों में अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए खूब छूट दी गई है. लेकिन रेड जोन में शामिल 9 जिलों में कुछ जरूरी सेवाओं को छोड़ दें तो कई राहत नहीं दी गई है. रेड जोन के जिलों में शराब की दुकानें भी नहीं खुलेंगी. इस में इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, खंडवा, धार, बड़वानी और देवास शामिल हैं. इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने साफ कर दिया है कि शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी. रेड जोन में शामिल जिलों में छूट मिलेगी वह कंटेनमेंट जोन के बाहर ही होगा.

ग्रीन में जोन में खुलेंगी शराब की दुकानें
शिवपुरी, नरसिंहपुर, सीधी, सिंगरौली, रीवा, राजगढ़, अनूपपुर, उमरिया, सिवनी, सतना, गुना, अशोकनगर, भिंड, दतिया, झाबुआ, नीमच, सीहोर, पन्ना, छतरपुर, दमोह, बालाघाट, कटनी, निवाड़ी और मंडला ग्रीन जोन में शामिल है. यहां शराब की दुकानें खुलेंगी. हालांकि यह अधिकार जिले के कलेक्टर को दिया गया है. वह अपने हिसाब से चीजों को देखेंगे.

ऑरेंज जोन में खुलेंगी दुकानें
वहीं, मुरैना, डिंडोरी, शहडोल, हरदा, बुरहानपुर, मंदसौर, विदिशा, खरगोन, रायसेन, होशंगाबाद, रतलाम, आगर-मालवा, छिंदवाड़ा, बैतूल, श्योपुर, सागर, शाजापुर, टीकमगढ़ और अलीराजपुर ऑरेंज जोन में आते हैं. यहां भी शराब की दुकानें खुलेंगे. लेकिन कंटेनमेंट जोन में दुकानें नहीं खुलेंगी.

समय को लेकर फैसला नहीं
लॉकडाउन 3 मे गृह मंत्रालय की तरफ से जारी गाइडलाइन के अनुसार शहर की सभी दुकानें सुबह 7 से लेकर शाम को 7 बजे तक खुलेंगी. हालांकि शराब की दुकानों की टाइमिंग को लेकर अलग से कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है, सामान्य समय में ही शराब की दुकानें खुलेंगी, जो सुबह 10 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक हो सकती है. दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होगा.

Source : News State

lockdown liquor shops MP
      
Advertisment