logo-image

Highlights: लालजी टंडन पंचतत्व में विलीन हुए

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन (Lalji Tondon) का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को निधन हो गया. उनके बेटे आशुतोष टंडन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

Updated on: 21 Jul 2020, 05:46 PM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन (Lalji Tondon) का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को निधन हो गया. उनके बेटे आशुतोष टंडन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. बता दें कि लालजी टंडन बहुत दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज लखनऊ के अस्पताल में चल रहा था.

calenderIcon 17:37 (IST)
shareIcon

टंडन जी की अंतिम संस्कार गुलाला घाट पर शुरू. घाट पर रक्षामंत्री राज नाथ सिंह, यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पूरा मंत्री मंडल मौजूद.

calenderIcon 11:57 (IST)
shareIcon

आज 12:15 pm मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे और लालजी टंडन के अंतिम दर्शन करेंगे. वहीं दोपहर 1 बजे राजनाथ सिंह भी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे और सीधे लालजी टंडन के पैतृक आवास जाएंगे.

calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

उनके(लाल जी टंडन)दुखद निधन पर सारा प्रदेश शोकाकुल है. उनके सम्मान में 5दिन का राजकीय शोक रखा जाएगा. उनका अंतिम संस्कार आज लखनऊ में शाम चार बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा. प्रदेश की जनता की ओर से मैं स्वंय उनके आवास पर पुष्पांजलि अर्पित करने जाऊंगा:  CM शिवराज सिंह चौहान

calenderIcon 11:30 (IST)
shareIcon

मन बहुत आहत है. महामहिम(लाल जी टंडन)चलती-फिरती लाइब्ररी थे. काफी अध्ययनशील और योग्य व्यक्ति थे. असमय हमारे बीच से चले जाना पीड़ा देता है इसलिए मैं परम पिता परमात्मा से प्रार्थना करता हूं कि वो उनके परिवार को गहन दुख से निकलने की शक्ति प्रदान करे: BJP नेता नरोत्तम मिश्रा

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

लखनऊ: भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को श्रद्धांजलि अर्पित की. लालजी टंडन का आज सुबह निधन हो गया था.


 


 

calenderIcon 10:51 (IST)
shareIcon

यूपी के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम केशव मौर्या लालजी टंडन को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचे.

calenderIcon 09:21 (IST)
shareIcon

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लालजी टंडन के निधन पर लिखा कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश की एक क़द्दावर शख़्सियत, श्री लालजी टंडन के निधन का समाचार बहुत पीड़ादायक है. टंडनजी के साथ मुझे लम्बे समय तक काम करने का अवसर मिला. उनका लम्बा सार्वजनिक जीवन जनता की सेवा में समर्पित रहा और उन्होंने अपने काम से एक अलग छाप छोड़ी है. स्वभाव से बेहद मिलनसार टंडनजी कार्यकर्ताओं के बीच भी बेहद लोकप्रिय थे. विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने जो  विकास कार्य कराये उसकी सराहना आज भी लखनऊ और उत्तर प्रदेश के लोग करते हैं। ईश्वर समस्त शोक संतप्त परिवार को दुःख की इस घड़ी में धैर्य और संबल प्रदान करें. ओम शांति!

calenderIcon 09:09 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी लालजी टंडन के निधन पर दुख जताया. स्मृति ने लिखा- बाबू जी की विचारधारा ने कई युवाओं को रास्ता दिखाया.



calenderIcon 09:05 (IST)
shareIcon

एमपी के राज्यपाल श्री लालजी टंडन जी के निधन की खबर सुनकर शोक हुआ।उनके निधन से देश ने एक लोकप्रिय जननेता,योग्य प्रशासक एवं प्रखर समाज सेवी को खोया है. वे लखनऊ के प्राण थे।ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति हेतु प्रार्थना करता हूं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं : यूपी सीएम योगी

calenderIcon 09:04 (IST)
shareIcon

UP CM योगी आदित्यनाथ नेMPराज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि श्री लालजी टंडन के निधन पर देश ने एक लोकप्रिय जन नेता,योग्य प्रशासक एवं प्रखर समाज सेवी को खोया है, वो लखनऊ के प्राण थे. उन्होंने लालजी टंडन के निधन पर 3 दिन का राजकीय शोक की घोषणा की है:मुख्यमंत्री कार्यालय



calenderIcon 09:02 (IST)
shareIcon

गृहमंत्री अमति शाह ने लालजी टंडन के निधन पर शोक जताते हुए कहा, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री लालजी टंडन जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूं. टंडन जी का पूरा जीवन जनसेवा को समर्पित रहा, उन्होंने उत्तर प्रदेश में संगठन के विस्तार में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.'



calenderIcon 08:56 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर दुख जताते हुए कहा,  'हमने एक दिग्गज नेता को खो दिया है, मैं उनकी मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं,उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदना है.'



calenderIcon 08:44 (IST)
shareIcon

एमपी के गवर्नर लालजी टंडन के निधन की सूचना मिलने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने अपना आज का अयोध्या दौरा रद्द किया.



calenderIcon 08:41 (IST)
shareIcon

UP मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने MP राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि श्री लालजी टंडन के निधन पर देश ने एक लोकप्रिय जन नेता, योग्य प्रशासक एवं प्रखर समाज सेवी को खोया है। वो लखनऊ के प्राण थे. साथ ही उन्होंने लालजी टंडन के निधन पर 3 दिन का राजकीय शोक की घोषणा की.



calenderIcon 08:38 (IST)
shareIcon

आज सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक सरकारी आवास पर लालजी टंडन के अंतिम दर्शन किए जा सकेंगे. उनका अंतिम संस्कार गुलाला घाट पर किया जाएगा.

calenderIcon 08:32 (IST)
shareIcon

वहीं जानकारी मिली है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी लखनऊ आकर लालजी टंडन को श्रद्धांजलि दे सकते हैं. इसके अलावा बीजेपी के तमाम बड़े नेता और विपक्ष के नेता भी लालजी टंडन को श्रद्धांजलि देने के लिए पुराने लखनऊ स्थित उनके आवास पर पहुंच सकते हैं.

calenderIcon 08:30 (IST)
shareIcon

श्री लालजी टंडन को समाज की सेवा के उनके अथक प्रयासों के लिए याद किया जाएगा.उन्होंने उत्तर प्रदेश में बीजेपी को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने एक प्रभावी प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई और हमेशा लोक कल्याण को महत्व दिया. उनके निधन से मैं दुखी हूं: PM मोदी



calenderIcon 08:27 (IST)
shareIcon

यूपी की पूर्व सीएम मायावती नें लालजी टंडन को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, 'मध्यप्रदेश के गवर्नर व यूपी में बीजेपी की सरकार में कई बार वरिष्ठ मंत्री रहे श्री लालजी टण्डन, जो काफी सामाजिक, मिलनसार व संस्कारी व्यक्ति थे, उनका इलाज के दौरान आज लखनऊ में निधन होने की खबर अति-दुःखद व उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना.'