मध्य प्रदेश में आज यानी मंगलवार को कमलनाथ के 13 कैबिनेट और 12 राज्यमंत्रियों को शपथ दिलाई जा रही है. इन 13 कैबिनेट में से पांच को स्वतंत्र प्रभार दिया जाएगा. टीम कमलनाथ में एक निर्दलीय के अलावा तीन महिलाएं, एक मुस्लिम को भी मंत्री बनाया हा रहा है. 15 विधायक ऐसे हैं, जो पहली बार मंत्री बन रह हैं. जबकि कांग्रेस से पहली बार विधायक बने 55 नए चेहरों में से किसी को भी मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई है.
Source : News Nation Bureau