नर्मदा नदी के तट पर बंद होगी शराब की दुकान: शिवराज सिंह चौहान

स्वस्थ एवं नशा-मुक्त समाज बनाने के लिए सभी लोगों को नशा-मुक्त होना जरूरी है।

स्वस्थ एवं नशा-मुक्त समाज बनाने के लिए सभी लोगों को नशा-मुक्त होना जरूरी है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
नर्मदा नदी के तट पर बंद होगी शराब की दुकान: शिवराज सिंह चौहान

File Photo- Getty images

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को ऐलान किया कि नर्मदा नदी के तट पर शराब की दुकान नहीं चलेगी। 'नमामि देवी नर्मदे' सेवा यात्रा के दौरान आयोजित संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा, "स्वस्थ एवं नशा-मुक्त समाज बनाने के लिए सभी लोगों को नशा-मुक्त होना जरूरी है। राज्य में अब नर्मदा नदी के तट पर शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी।"

Advertisment

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि डिंडौरी जिले में यूकिलिप्टस के पेड़ नहीं लगाए जाएंगे। उन्होंने किसानों से फलदार वृक्ष के पौधे लगाने और बहनों से अपने भाइयों के साथ ही पेड़ों को भी राखी बांधने का आग्रह किया।

चौहान ने कहा कि नर्मदा नदी के दोनों तट में एक किलोमीटर के दायरे में पौधरोपण कर पूरे क्षेत्र को हरा-भरा बनाया जाएगा। वन विभाग की भूमि पर वन विभाग एवं राजस्व विभाग की भूमि पर राजस्व विभाग पौधरोपण करवाएगा। किसानों को फलदार वृक्ष लगाने पर 20 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर तीन वर्ष तक सहायता राशि दी जाएगी।

Source : IANS

madhya-pradesh shivraj-singh-chauhan Narmada River liquor ban
      
Advertisment