मध्य प्रदेश में हल्की बारिश से गर्मी का असर हुआ कम, लेकिन आई ये आफत

राज्य के मौसम में बदलाव के साथ तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है.

राज्य के मौसम में बदलाव के साथ तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश में हल्की बारिश से गर्मी का असर हुआ कम, लेकिन आई ये आफत

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में सोमवार सुबह मौसम साफ है और हवाओं के चलने से धूप तथा गर्मी का असर कम है. हालांकि, उमस का असर बना हुआ है. राज्य के मौसम में बदलाव के साथ तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- IND-PAK का मैच छूटे न इसलिए शादी समारोह में लगाई गई LED, दूल्हा-दुल्हन ने भी उठाया लुत्फ

मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर की ओर से आ रही नमी के कारण गर्मी से राहत मिली है. साथ ही, बीते 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में बादल छाने के साथ हल्की बारिश भी हुई, इससे भी गर्मी से राहत मिली है. दतिया में 12.4 मिलीमीटर, होशंगाबाद में 7.2 मिलीमीटर और सतना में 27.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.

यह भी पढ़ें- MP: अपनी सरकार को बचाने के लिए कमलनाथ लेकर आए हैं ये 'नया फॉर्मूला'

सोमवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 24.6, ग्वालियर का 26.7 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 27.8 सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 36.7 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 39.5 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

यह वीडियो देखें- 

madhya-pradesh bhopal heat stroke heat wave temperature Rain
      
Advertisment