logo-image

वामपंथी सांप्रदायिक शांति बिगाड़ राम मंदिर निर्माण में रोड़े अटकाना चाहती है : साध्वी प्रज्ञा

मध्यप्रदेश के भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार उनलोगों को करारा जवाब दे रही है जो राम मंदिर निर्माण के लिए धन इकट्ठा कर रहे 'राम भक्तों' पर हमला कर रहा है

Updated on: 04 Jan 2021, 02:16 PM

भोपाल:

मध्यप्रदेश के भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार उनलोगों को करारा जवाब दे रही है जो राम मंदिर निर्माण के लिए धन इकट्ठा कर रहे 'राम भक्तों' पर हमला कर रहा है. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक शांति बिगाड़ने वाले लोगों को दंडित करने के लिए एक कानून बनाना चाहिए.

सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने  कहा, 'मध्यप्रदेश सरकार उन लोगों को करारा जवाब दे रही है जो राम मंदिर निर्माण के लिए धन इकट्ठा कर रहे 'राम भक्तों'  पर हमला कर रहा है. ये हमले वामपंथी सांप्रदायिक शांति को बिगाड़ने का प्रयास हैं। ऐसे लोगों को दंडित करने के लिए एक कानून बनाया जाना चाहिए.'

 

सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर आज मालेगांव मामले की सुनवाई के लिए अदालत पहुंची. उन्होंने कोरोना वैक्सीन पर अखिलेश यादव के बयान पर कहा, 'अखिलेश इसे भाजपा का वैक्सीन कहते है.. तो सपा अपना वैक्सीन बनाएगी, कांग्रेस अपना और वामपंथी अपना.