/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/04/pragya-42.jpg)
MP Sadhvi Pragya Singh Thakur( Photo Credit : File)
मध्यप्रदेश के भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार उनलोगों को करारा जवाब दे रही है जो राम मंदिर निर्माण के लिए धन इकट्ठा कर रहे 'राम भक्तों' पर हमला कर रहा है. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक शांति बिगाड़ने वाले लोगों को दंडित करने के लिए एक कानून बनाना चाहिए.
सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, 'मध्यप्रदेश सरकार उन लोगों को करारा जवाब दे रही है जो राम मंदिर निर्माण के लिए धन इकट्ठा कर रहे 'राम भक्तों' पर हमला कर रहा है. ये हमले वामपंथी सांप्रदायिक शांति को बिगाड़ने का प्रयास हैं। ऐसे लोगों को दंडित करने के लिए एक कानून बनाया जाना चाहिए.'
Madhya Pradesh govt is giving a befitting reply to those who are attacking 'ram bhakts' collecting funds for construction of Ram Temple. These attacks are an attempt by the Left to disturb communal peace. A law should be made to punish such people: Pragya Thakur, BJP pic.twitter.com/LBICaGmnPt
— ANI (@ANI) January 4, 2021
सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर आज मालेगांव मामले की सुनवाई के लिए अदालत पहुंची. उन्होंने कोरोना वैक्सीन पर अखिलेश यादव के बयान पर कहा, 'अखिलेश इसे भाजपा का वैक्सीन कहते है.. तो सपा अपना वैक्सीन बनाएगी, कांग्रेस अपना और वामपंथी अपना.
Source : News Nation Bureau