304 करोड़ के निर्माणाधीन डैम में दरार, एक दर्जन गांव कराए खाली

धार जिले की कारम नदी पर बनाए जा रहे डैम में दरार आने के बाद लगातार पानी का रिसाव प्रारंभ हो गया है. गुरुवार से यह रिसाव प्रांरभ हुआ था जो कि लगातार बढ़ता जा रहा है.

धार जिले की कारम नदी पर बनाए जा रहे डैम में दरार आने के बाद लगातार पानी का रिसाव प्रारंभ हो गया है. गुरुवार से यह रिसाव प्रांरभ हुआ था जो कि लगातार बढ़ता जा रहा है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
dam

Karam river dam( Photo Credit : social media )

धार जिले की कारम नदी पर बनाए जा रहे डैम में दरार आने के बाद लगातार पानी का रिसाव प्रारंभ हो गया है. गुरुवार से यह रिसाव प्रांरभ हुआ था जो कि लगातार बढ़ता जा रहा है. लगातार बढ़ रहे लीकेज को देखते हुए प्रशासन ने लगभग एक दर्जन गांवों को खाली लिया है. इन गांवों में करीब 40 हजार लोग रहते हैं जिन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. 304 करोड़ की लागत से चल रहे इस प्रोजेक्ट का 75 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. इस प्रोजेक्ट पर चार वर्ष से काम चल रहा है. जल संसाधन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सीमेंट के स्ट्रक्चर के अलावा पानी को रोकने के लिए मिट्टी का बांध बनाया जाता है. मिट्टी के रिसाव वाले हिस्से में पानी का दबाव बढ़ने से बांध में रिसाव आ गया है. 

Advertisment

सीमेंट के हिस्से के गेट भी खोलने का काम चल रहा है जिससे पानी को निकालकर डैम को फटने से बचाया जा सके. डैम के फटने पर कई गांवों में पानी भर सकता है. जिससे जन और धन दोनों की बड़े पैमाने पर हानि की आशंका है. स्थिति को देखते हुए आगरा मुंबई रोड पर भी ट्रैफिक को रोका गया था लेकिन उसे दोबारा आरंभ कर दिया गया है. डैम का पानी जिस नदी में जायेगा उस पर एबी रोड का पुल है. इस रोड पर पुलिस की टीम केा तैनात कर दिया है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इस डैम के निर्माण के दौरान ही पानी का रिसाव होने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं. नाथ ने कहा कि इस डैम को लेकर पहले से ही घटिया निर्माण की शिकायतें की जा रही हैं. नाथ ने डैम केा लेकर उच्चस्तरीय जाँच की मांग की है. मंत्री तुलसी सिलावट का कहना है कि डैम में रिसाव की जांच कराई जाएगी. सिलावट ने मौके पर पहुंचकर डैम का निरिक्षण भी किया. उन्होंने कहा कि इसमें जिसकी भी गड़बड़ी होगी उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

धार कलेक्टर पंकज जैन का कहना है कि डैम में रिसाव हो रहा है. लगातार यह प्रयास किया जा रहा है कि रास्ता बनाकर डैम से पानी निकाल दिया जाए, जिससे कि कोई आपदा न आए. जैन ने कहा कि अचानक कोई आपदा न आ जाए, इस कारण ग्रामीण क्षेत्रों को खाली कराया जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • मिट्टी के रिसाव वाले हिस्से में पानी का दबाव बढ़ने से बांध में रिसाव
  • डैम के फटने पर कई गांवों में पानी भर सकता है
  • आगरा मुंबई रोड पर भी ट्रैफिक को रोका गया

Source : Nitendra Sharma

DM in MP Karam river dam Leak in DM under construction dam 13 villages vacated
Advertisment