/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/05/Gwalior-21.jpg)
ग्वालियर में अस्पताल का शिलान्यास करने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया का विरोध.
ग्वालियर में अस्पताल का शिलान्यास करने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया का बीजेपी ने जमकर विरोध किया.विरोध करने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए तो उन्हें रोकेने के लिए कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन से पीछे हटाने की कोशिश की. प्रदर्शन नहीं रुका तो कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेना पड़ा.
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2019 : जिनको बनाया गया था चुनाव प्रभारी वही कर रहे हैं टिकट की दावेदारी
दरअसल 2009 में बतौर स्वास्थ्य मंत्री अटल जी के भांजे और मुरैना से बीजेपी के सांसद अनूप मिश्रा इसका शिलान्यास कर चुके हैं. लेकिन इसके 10 साल बाद भी ये अस्पताल बन नहीं पाया. 2018 में जब कांग्रेस सत्ता में आई तो सिंधिया से इसका शिलान्यास करवाने का फैसला किया गया. बीजेपी इसी का विरोध कर रही है और कह रही थी कि हम ये शिलान्यास दोबारा नहीं होने देंगे.
यह भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश: MSME स्व-रोजगार मेला और जागरूकता शिविर का उद्घाटन आज
मंगलवार को बीजेपी के नेता अनूप मिश्रा बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ सिंधिया को शिलान्यास से रोकने के लिए पहुंचे थे. तो पुलिस से उनकी नोकझोंक हो गई..वहीं हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को वॉटर कैनन और लाठीचार्ज भी करना पड़ा. फिर भी बीजेपी के नेता पीछे हटने को तैयार नहीं थे, जिसके बाद पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर किया.
यह भी पढ़ेंः Air Strike पर सबूत मांग रहे दिग्विजय सिंह को प्रकाश जावड़ेकर का जवाब
बीजेपी कार्यक्रताओं के विरोध और हंगामे के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अस्पताल का शिलान्यास किया और कहा कि अब बीजेपी को समझ जाना चाहिए कि जनता ने उन्हें क्यों नकार दिया है. अब सवाल ये है कि ये लड़ाई क्या सिर्फ वाहवाही लूटने और श्रेय लेने के लिए था. क्योंकि लोकसभा चुनाव नजदीक है.
Source : News Nation Bureau