logo-image

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरें, 5 मार्च 2020 की बड़ी ब्रेकिंग

आपको यहां मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर बड़ी खबर की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी.

Updated on: 05 Mar 2020, 06:42 AM

Bhopal:

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लाइव ब्लॉग (Live Blog) में आपका स्वागत है. 5 मार्च 2020 की दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. आपको यहां मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर बड़ी खबर की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी. इसके अलावा देश-दुनिया के ताजातरीन खबरों के लिए आप newsnationtv.com के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं. कोरोना वायरस का एक और संदिग्ध लखनऊ के लोकबंधु हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. संदिग्ध का नाम सौरभ पांडे है जो कानपुर निवासी है और आज हीअबुधाबी की फ्लाइट से लखनऊ लौटा है. बताया गया कि पिछले 3 दिन से बुखार से पीड़ित है. सौरभ का सैम्पल जांच के लिए भेजा दिया गया है.

मध्य प्रदेश के उज्जैन में महिदपुर में अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई. कार सवार युवक की मौके पर मौत चार गंभीर. इंदौर से खाटू श्याम जाते हुए बैजनाथ धाम के यहां हुआ हादसा. घायलों को महिदपुर के शासकीय हॉस्पिटल पहुंचाया. महिदपुर थाना क्षेत्र की घटना...

इंदौर के लोगों को आज 2 सिटी बस की और मिली सौगात. ग्रामीण छेत्रों में चलेगी बस. लेकिन मंत्री तुलसी सीलावट ओर संभाग आयुक्त आकाश त्रिपाठी के हाथ से होना था बसों का उदघाटन, दोनों दिखे मौके से नदारद. स्वास्थ्य मंत्री तुलसीसीलावट की जगह उनके बेटे नीतीश सिलावट ने हरीझंडी दिखाकर सिटी बस को किया रवाना.

calenderIcon 13:14 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस का एक और संदिग्ध लखनऊ के लोकबंधु हॉस्पिटल में भर्ती किया गया


कोरोना वायरस का एक और संदिग्ध लखनऊ के लोकबंधु हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. संदिग्ध का नाम सौरभ पांडे है जो कानपुर निवासी है और आज हीअबुधाबी की फ्लाइट से लखनऊ लौटा है. बताया गया कि पिछले 3 दिन से बुखार से पीड़ित है. सौरभ का सैम्पल जांच के लिए भेजा दिया गया है.

calenderIcon 12:36 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश के उज्जैन में महिदपुर में अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, 1 की मौत


मध्य प्रदेश के उज्जैन में महिदपुर में अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई. कार सवार युवक की मौके पर मौत चार गंभीर. इंदौर से खाटू श्याम जाते हुए बैजनाथ धाम के यहां हुआ हादसा. घायलों को महिदपुर के शासकीय हॉस्पिटल पहुंचाया. महिदपुर थाना क्षेत्र की घटना...

calenderIcon 10:35 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश : इंदौर के लोगों को मिलीं 2 और सिटी बस


इंदौर के लोगों को आज 2 सिटी बस की और मिली सौगात. ग्रामीण छेत्रों में चलेगी बस. लेकिन मंत्री तुलसी सीलावट ओर संभाग आयुक्त आकाश त्रिपाठी के हाथ से होना था बसों का उदघाटन, दोनों दिखे मौके से नदारद. स्वास्थ्य मंत्री तुलसीसीलावट की जगह उनके बेटे नीतीश सिलावट ने हरीझंडी दिखाकर सिटी बस को किया रवाना.