logo-image

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें, 12 मई 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

यहां आपको मध्य प्रदेश -छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर बड़ी खबर की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी.

Updated on: 12 May 2020, 07:07 PM

Bhopal:

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लाइव ब्लॉग (Live Blog) में आपका स्वागत है. 12 मई 2020 की दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको मध्य प्रदेश -छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर बड़ी खबर की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी. देश-दुनिया के ताजातरीन खबरों के लिए भी आप newsnationtv.com के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं.

calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon

मुंबई में कम नहीं हो रहा कहर



मुंबई में भी कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. सोमवार को 791 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,355 हो गई. 20 लोगों की मौत भी हुई है. महानगर में अब तक इस महामारी से 528 लोगों की जान जा चुकी है. अगर पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो सोमवार को भी 1,230 नए मामले मिले और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,401 हो गई.

calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

गुजरात में अब तक पांच सौ से ज्यादा मौतें



गुजरात में भी हालात सुधरते नजर नहीं आ रहे. राज्य सरकार ने तमाम पाबंदियां लगाई हैं, इसके बावजूद कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा. राज्य में और 347 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं और मरीजों की संख्या 8,542 हो गई है. कुछ ऐसा ही हाल राजस्थान में भी है. राज्य में सोमवार को 174 नए मामले मिले और संक्रमितों का आंकड़ा 3,988 पर पहुंच गया. 25 नए मामलों के साथ हरियाणा में मरीजों की संख्या 736 और 39 नए केस के साथ पंजाब में 1,939 पर आंकड़ा पहुंच गया है.

calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

अलीगढ़ में कोरोना से एक और मौत


अलीगढ़: जिले में कोरोना से एक और जान चली गई. पिछले दो दिन से दिल्ली में इलाज चल रहा था. इस सहित अब तक चार मरीजों की मौत हो चुकी है. संक्रमितों की संख्या 60 है. इनमें 24 सही हो चुके है.

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

श्रमिक एक्सप्रेस में तैनात 12 आरपीएफ जवान कोरोना संक्रमित
पंजाब के लुथियाना से चिंताजनक खबर है. यहां श्रमिक एक्सप्रेस में तैनात रेलवे सुरक्षा बल के 14 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ये जवान उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार जाने वाली प्रवासी मजदूरों की ट्रेन में तैनात थे. इनका इलाज जारी है. साथ ही उनके सम्पर्क में आए लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है.