अमानवीय! पैसे मांगने पर मालिक ने मजदूर के निजी पार्ट में भरी हवा, मौत

मध्य प्रदेश में मजदूरी के विवाद में दुनकादार ने कथित तौर पर कंप्रेसर डालकर अपने मजदूर के मलाशय में हवा पंप कर दिया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान शिवपुरी जिले के गाजीगढ़ धोरिया गांव के निवासी परमानंद धाकड़ के रूप में की गई.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Shiavpur

मजदूरी के विवाद में मालिक ने मजदूर के निजी पार्ट में भरी हवा( Photo Credit : @ANI)

मध्य प्रदेश में मजदूरी के विवाद में दुनकादार ने कथित तौर पर कंप्रेसर डालकर अपने मजदूर के मलाशय में हवा पंप कर दिया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान शिवपुरी जिले के गाजीगढ़ धोरिया गांव के निवासी परमानंद धाकड़ के रूप में की गई.

Advertisment

यह भी पढ़ें : 'अमरिंदर ने एपीएमसी के दायरे से परे निजी 'मंडियों' को अनुमति दी'

दरअसल, वह एक स्टोन क्रेशर यूनिट में एक दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करता था. बताया गया है कि यूनिट के मालिक और उनके चार कर्मचारियों को एक महीने पहले हुए किसी विवाद में शामिल था. बताया जा रहा है कि धाकड़ को उनके मालिक द्वारा 8 नवंबर को मजदूरी के लिए संपर्क करने के बाद पिटाई की गई थी. 

स्टोन क्रेशर यूनिट मालिक ने कथित तौर पर गरीब आदमी के मलाशय में हवा डालने वाले कंप्रेसर को पंप किया, जबकि तीन अन्य कर्मचारियों ने उन पकड़ पर रखा. जब धाकड़ की हालत खराब हो गई, तो वे उसे अपने परिवार के सदस्यों को बताए बिना ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति बेहद खराब होने लगा. तो वे उसे वापस ले आए और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

यह भी पढ़ें : Live : 'पंजाब में सितंबर में ही नए कृषि कानून लागू करना चाहती थी कांग्रेस'

हालांकि, धाकड़ को जब 48 घंटों के बाद होश आया तो उसने अपने साथ हुई आमनवीय कृत्य को बताया. इसके बाद उनके परिवार के सदस्य स्थानीय पुलिस स्टेशन गए और शिकायत दर्ज कराई.

Source : News Nation Bureau

मजदूरी विवाद में मौत शिवपुरी में मजदूरी विवाद में मौत शिवपुरी में मजदूरी विवाद Wage Dispute in Shivpuri employer Labourer Dies stone crusher unit Dhoria village in Shivpuri Shivpuri district Permanand Dhakad dispute over wages pumped air
      
Advertisment