कोविड-19 : एसडीआरएफ टीम यूपी के 8 जिलों को सेनिटाइज करेगी

एसडीआरएफ के कमांडेंट ने कहा, "डॉक्टरों और विशेषज्ञों की एक टीम जिसमें 240 प्रशिक्षित लोग हैं, वो उन जिलों में जाकर वातावरण को सेनिटाइज करेंगे और लोगों में जागरुकता फैलाएंगे कि किस तरह वह इस वायरस के संपर्क में आने से बचें."

एसडीआरएफ के कमांडेंट ने कहा, "डॉक्टरों और विशेषज्ञों की एक टीम जिसमें 240 प्रशिक्षित लोग हैं, वो उन जिलों में जाकर वातावरण को सेनिटाइज करेंगे और लोगों में जागरुकता फैलाएंगे कि किस तरह वह इस वायरस के संपर्क में आने से बचें."

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
pjimage

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) द्वारा 30-30 प्रशिक्षित लोगों की टीम उन जिलों में भेजी जाएगी जिनमें कोरोनावायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं. एसडीआरएफ के कमांडेंट ने कहा, "डॉक्टरों और विशेषज्ञों की एक टीम जिसमें 240 प्रशिक्षित लोग हैं, वो उन जिलों में जाकर वातावरण को सेनिटाइज करेंगे और लोगों में जागरुकता फैलाएंगे कि किस तरह वह इस वायरस के संपर्क में आने से बचें."

Advertisment

यह भी पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव आने पर डॉक्टर ने दिखाई लापरवाही, जानें फिर क्या हुआ

ये टीमें गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, आगरा, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी और प्रयागराज जिलों में भेजी गई हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा है कि 3 दिन के लॉकडाउन के दौरान प्रभावित शहरों को सेनिटाइज किया जाएगा. एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि गंभीर रुप से प्रभावित हुए शहरों को पहले सेनिटाइज किया जाएगा और बाकी शहरों को चरणों में सेनिटाइज किया जाएगा.

Source : News State

coronavirus yogi
      
Advertisment