logo-image

किसान के साथ कमलनाथ: पूर्व सीएम बोले- सच में किया किसानों का कर्जा माफ

उन्होंने मध्य प्रदेश के किसानों के विकास के लिए मध्य प्रदेश को देश के हॉर्टीकल्चर राजधानी के रूप में विकसित करने की बात भी कही. उन्होंने आगे कहा कि चूंकि हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है इसलिए किसानों के विकास से हमारे देश की कृषि क्षेत्र में नई क्रा

Updated on: 03 May 2020, 07:34 PM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर मीडिया कर्मियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने किसानों की कर्जमाफी से लेकर मध्य प्रदेश में तख्ता पलट तक सभी बातों को लेकर मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार को घेरा. यह पूरी कांफ्रेंस एक विडियो कालिंग एप्प जूम के माध्यम से कि गई थी. आपको बता दें कि गृहमंत्रालय इस ऐप को पहले ही असुरक्षित बता चुका है. इस कांफ्रेंस में सीएम कमलनाथ ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए और आने वाले उपचुनावों में अपनी पार्टी के जीत की बात भी कही. उन्होंने किसानों को लेकर कई बातें कहीं साथ ही ये भी कहा कि किसान के साथ कमलनाथ

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने किसानों की कर्जमाफी को लेकर कहा कि मध्य प्रदेश के जिन किसानों का पिछले तीन सालों के दौरान कर्ज माफ हुआ है उनका नाम, पता और टेलीफोन नंबर सबकुछ का डाटा हमारे पास दर्ज है. ये बातें हवा में नहीं की गईं थीं. हमने जमीन पर उतरकर किसानों के लिए काम किया था. उन्होंने आगे कहा कि मैं चाहता था कि मध्य प्रदेश की जनता का हमारे ऊपर विश्वास बना रहे. उन्होंने मध्य प्रदेश के किसानों के विकास के लिए मध्य प्रदेश को देश के हॉर्टीकल्चर राजधानी के रूप में विकसित करने की बात भी कही. उन्होंने आगे कहा कि चूंकि हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है इसलिए किसानों के विकास से हमारे देश की कृषि क्षेत्र में नई क्रांति आए.

                                                                

यह भी पढ़ें-कश्मीर में कैसे खड़ा हुआ आतंकी संगठन TRF और कौन है इसका आका, जानिए पूरी दास्तां

 

यह भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट के बाद अब दिल्ली हाईकोर्ट के एक कर्मचारी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए