Shocking! मिर्च की फसलों की आड़ में हो रही थी ऐसी खेती कि रातभर होती थी रखवाली, पुलिस ने देखा तो उड़ गए होश

Khargone: इसकी भनक जब पुलिस को लगी तो दलबल के साथ मौके पर पहुंची. नजारा देखा तो उनके भी होश उड़ गये. दरअसल, दोनों युवकों ने मिर्जी की आड़ में गांजा उगा रखा था और रातभर उसकी रखवाली करते थे.

Khargone: इसकी भनक जब पुलिस को लगी तो दलबल के साथ मौके पर पहुंची. नजारा देखा तो उनके भी होश उड़ गये. दरअसल, दोनों युवकों ने मिर्जी की आड़ में गांजा उगा रखा था और रातभर उसकी रखवाली करते थे.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Khargone ganja seized

मध्य प्रदेश के खरगोन में मिर्च फसल के बीच दो युवक ऐसी खेती कर रहे थे कि उसकी निगरानी भी उन्हें बराबर करनी पड़ती थी. इसकी भनक जब पुलिस को लगी तो दलबल के साथ मौके पर पहुंची. नजारा देखा तो उनके भी होश उड़ गये. दरअसल, दोनों युवकों ने मिर्जी की आड़ में गांजा उगा रखा था और रातभर उसकी रखवाली करते थे.

Advertisment

13.5 लाख रुपए का चार क्विंटल गांजा बरामद

पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. आरोपियों के पास से 13.5 लाख रुपए का चार क्विंटल गांजा भी बरामद किया है. तीनों स्थानों से 1116 हरे गांजे के 3 क्विंटल 91 किलो 400 ग्राम वजनी पौधे जब्त किए. पुलिस ने जिले के बेड़िया और बिस्टान थाना इलाके में अवैध गांजा खेती पकड़ी है. दो मामले बेड़िया और एक बिस्टान का है. 

अचानक रात में दबिश देने पहुंची टीम

एसपी धर्मराज मीणा ने बताया बेड़िया पुलिस ने रात में दबिश दी. इसके बाद जब यहां देखा तो हैरान रह गए. मिर्च फसल के बीच में गांजे के पौधे लहरा रहे थे. रात में अवैध फसल की रखवाली हो रही थी. तीनों स्थानों पर 1116 हरे गांजे के 3 क्विंटल 91 किलो 400 ग्राम वजनी पौधे जब्त किए. इनका बाजार मूल्य 13 लाख 32 हजार रुपए बताया गया. 

एसपी ने तीनों केस में पुलिस टीम को 5000 रुपए इनाम की घोषणा की है. पिपरीखेड़ी का अनिल पिता नरसिंग भिलाला मिर्ची की फसल बीच गांजे की अवैध खेती कर रहा था. खेत से 61 किग्रा वजनी 105 हर गांजे के पौधे मिले.

बाल्या गांव के पठान पिता सेकड़िया के खेत पर दबिश दी तो वो फसल की रखवाली करते मिला. खेत से अवैध गांजे के 271 किलोग्राम 921 हरे पौधे जब्त किए. 

गांजे के पौधे बरामद

थाना बिस्टान आवली गांव में माणकचंद पिता प्रकाश पाटील के खेत से घेराबंदी कर दबिश में अवैध गांजे के 90 हरे पौधे जब्त किए. 59.400 किग्रा गांजे कीमत 2 लाख 97 हजार रुपए आंकी गई है. फिलहाल, तीनों मामलों में एक-एक आरोपियों कर एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

madhya pradesh
Advertisment