MP को मिलने वाली है फिल्मसिटी, इस शहर में शुरू हो सकता है काम

MP News: मध्य प्रदेश को जल्द फिल्म सिटी की सौगात मिलने वाली है. इसके लिए 3 से 4 स्थानों का नाम चल रहा है. ये बात आज छतरपुर के खजुराहो इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कही.

MP News: मध्य प्रदेश को जल्द फिल्म सिटी की सौगात मिलने वाली है. इसके लिए 3 से 4 स्थानों का नाम चल रहा है. ये बात आज छतरपुर के खजुराहो इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कही.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Kailash vijavargiya

मध्य प्रदेश को जल्द फिल्म सिटी की सौगात मिलने वाली है. इसके लिए 3 से 4 स्थानों का नाम चल रहा है. ये बात आज छतरपुर के खजुराहो इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कही. उन्होंने कहा कि फिल्म सिटी निर्माम के लिए चुने गए स्थानों की लिस्ट में खजुराहो का नाम सबसे आगे है. पर्यटन की दृष्टिकोण से देखा जाए तो भी यह बहुत खास जगह है. यहां अगर फिल्म सिटी बनाई जाती है तो निश्चित रूप से यहां की मूर्ति कला के लिए आसपास के क्षेत्र के लोगों और प्रतिभाओं को अवसर मिलेगा.

Advertisment

खजुराहो में दसवां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव चल रहा है. इस फिल्म फेस्टिवल में फिल्मी दुनिया के मशहूर कलाकार भी शामिल होने आ रहे हैं. शनिवार को कार्यक्रम के तीसरे दिन जनजातीय नृत्य, मयूर नृत्य, बुंदेली नृत्य और फिल्मी प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीता. फिल्म फेस्टिव 11 दिसंबर 2024 तक चलेगा.

यहां भी होगा सर्वे 

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज शिल्पग्राम में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए. विजवर्गीय ने फिल्म फेस्टिवल के 9 साल पूरे होने पर एग्जीबिशन का शुभारंभ भी किया. उन्होंने खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल को बुंदेलखंड की कला, संस्कृति, नृत्य को सहजने वाला फेस्टिवल बताया. कहा कि फिल्मसिटी के लिए खजुराहो के नाम के साथ महेश्वर और भोपाल के आसपास की लोकेशन का सर्वे होगा. इसके बाद ही जगह का चयन किया. मध्य प्रदेश में फिल्मसिटी बनेगी यह तय है. 

madhya-pradesh Kailash Vijayvargiya
      
Advertisment