इंदौर में 22 साल पहले बीकॉम की पढ़ाई करने आया था केन्‍याई नागरिक, जानें क्‍यों हुआ गिरफ्तार

केन्या से आने के बाद रिचर्ड स्कीम नंबर-78 में रहकर बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था.

केन्या से आने के बाद रिचर्ड स्कीम नंबर-78 में रहकर बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
इंदौर में 22 साल पहले बीकॉम की पढ़ाई करने आया था केन्‍याई नागरिक, जानें क्‍यों हुआ गिरफ्तार

प्रतिकात्‍मक चित्र

इंदौर पुलिस ने केन्या के एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो वीजा खत्म होने के बाद भी अवैध तरीके से करीब 22 साल से इंदौर में रह रहा था. पकड़े गए आरोपी का नाम रिचर्ड पिता मयाका स्वान्या (49) निवासी न्यामाचे, केन्या है जो इंदौर के शिवशक्ति नगर में कन्हैयालाल के मकान में रह रहा था. रिचर्ड इंदौर में बीकॉम की पढ़ाई करने आया था.केन्या से आने के बाद रिचर्ड स्कीम नंबर-78 में रहकर बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः सीडी कांड में फंसे पत्रकार विनोद वर्मा को छत्‍तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने दिया ये बड़ा इनाम

वर्ष 1996 में रिचर्ड के वीजा की अवधि समाप्त हो गई थी. इसके बाद उसे केन्या वापस लौट जाना चाहिए था लेकिन वह वापस नहीं गया और शिवशक्ति नगर में किराए से रहने लगा.शिवशक्ति नगर में रहते हुए रिचर्ड तुकोगंज क्षेत्र में दांतों के डॉक्टर के पास नौकरी करने लगा. 22 साल से इंदौर में रहने के बावजूद रिचर्ड ठीक से हिन्दी नहीं बोल पा रहा था. वहीं उसे अंग्रेजी में भी दिक्कत होती थी इसके चलते पुलिस को पूछताछ में परेशानी आई. पुलिस द्वारा रिचर्ड के खिलाफ धारा 14 विदेशी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. रिचर्ड की गिरफ्तारी की जानकारी दूतावास के जरिये केन्या सरकार को दी जा रही

Source : News Nation Bureau

Indore Kenyan civilian Kenyan civilian arrested
      
Advertisment