मध्य प्रदेश के कटनी जिले के रीठी ब्लॉक का खुसरा गांव पानी की किल्लत से जूझ रहा है। गांव वालों का कहा है कि हम पहाडो़ं में एक मंदिर से पानी लेकर आते है, जिसमें बहुत समय लग जाता है।
रीठी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप सिंह ने बताया, 'पठार क्षेत्र होने के कारण इस गांव में पानी की किल्लत रहती है। हालांकि हमने पानी की व्यवस्था की है लेकिन बिजली समस्या के कारण उसका उपयोग नहीं हो पा रहा है। हम दो दिन के भीतर टैंकर उपलब्ध करा देंगे।'
There is problem of water scarcity in the village as it is a plateau. Still, we have arranged water but they couldn't receive it because of electricity problem. We will provide them tankers for water storage within 2 days: Pradip Singh,Chief Executive Officer,Zila Panchayat Katni pic.twitter.com/WwMxNiPx61
— ANI (@ANI) May 27, 2018
खबरों के मुताबिक इन दिनों लोगोंको पानी के लिए कतार लगानी पड़ रही है, दूर-दूर सेलोग रतजगा कर पीने के लिए पानी ढो रहे हैं। दो दर्जन से अधिक हैंडपंप पानी की जगह हवा उगल रहे है।
इतनी गंभीर समस्या होने के बाद भी उनका सुधार कार्य विभाग नहीं करा रहा।
इसे भी पढ़ें: IIT दिल्ली ने मेट्रो स्टेशन का नाम रखे जाने पर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
Source : News Nation Bureau