logo-image

By Election : करेरा विधानसभा सीट पर होती है बीजेपी-कांग्रेस-बसपा के बीच कड़ी टक्कर

2018 के विधान सभा चुनाव में करेरा विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के राजकुमार खटीक और कांग्रेस के जसवंत जाटव के बीच मुकाबला था. इस सीट पर कांग्रेस ने 14, 824 वोटों के अंतर से चुनाव जीता था.

Updated on: 21 Oct 2020, 10:35 AM

शिवपुरी:

शिवपुरी जिले का करैरा विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर-चंबल संभाग की उन 16 सीटों में से एक है जहां इस बार कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है. गुना संसदीय क्षेत्र में आने वाली ये सीट 2008 के बाद से अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है. जाटव और खटीक उम्मीदवारों की इस सीट पर पिछले दो विधानसभा चुनावों से कांग्रेस ने कब्जा कर रखा है. यहां किसी समय में बीजेपी का कब्जा रहा था, तो वहीं बहुजन समाज पार्टी ने भी पिछले चुनावों में इस सीट पर जीत दर्ज की है.  2018 के विधान सभा चुनाव में करेरा विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के राजकुमार खटीक और कांग्रेस के जसवंत जाटव के बीच मुकाबला था. इस सीट पर कांग्रेस ने 14, 824 वोटों के अंतर से चुनाव जीता था.

यह भी पढ़ें : कट्टरवादी और आतंकवादी मदरसों में पले-बढ़े : उषा ठाकुर

2008 और 2013 विधान सभा के नतीजे
कांग्रेस की शंकुतला खटीक ने 2013 के चुनाव में बीजेपी के ओम प्रकाश खटीक को 10 हजार से अधिक मतों से पराजित किया था. शंकुलता खटीक को जहां 59371 वोट मिले थे, तो वहीं बीजेपी के ओमप्रकाश खटीक को 49051 वोट मिले थे.  बता दें कि शिवपुरी जिले की पांच विधानसभा सीटों में बसपा का सर्वाधिक जनाधार करैरा विधानसभा सीट पर है. 2008 के चुनाव में बीजेपी के रमेश प्रसाद खटीक 35846 वोटों के साथ पहले स्थान पर थे, तो वहीं बसपा के प्रगतिलाल जाटव 23030 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर थे. कांग्रेस प्रत्याशी बाबू रामनरेश ने चुनाव में तीसरा स्थान हासिल किया था. 2018 के विधान सभा चुनाव में करेरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के जसवंत जाटव ने जीत दर्ज की थी.