Kamayani Express News: कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप, बीना स्टेशन पर उतारे यात्री, जारी है जांच

Kamayani Express Bomb Threat: मध्य प्रदेश के बीना स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ट्रेन को अचानक रोक लिया गया. यहां कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना के बाद गाड़ी को खाली करवाया गया.

Kamayani Express Bomb Threat: मध्य प्रदेश के बीना स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ट्रेन को अचानक रोक लिया गया. यहां कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना के बाद गाड़ी को खाली करवाया गया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Kamayani Express bomb threat

Kamayani Express bomb threat Photograph: (Social)

Kamayani Express Bomb Threats: मध्य प्रदेश के सागर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है.  बनारस से लोकमान्य तिलक टर्मिनस जा रही ट्रेन नंबर 11072 कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिली, जिसके बाद बीना रेलवे स्टेशन पर गाड़ी को रोक लिया गया. सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) और स्थानीय पुलिस की टीम पहुंच गई. पूरी टीम संयुक्त रूप से डिब्बों  की तलाशी ले रही है. इसके अलावा बम डिस्पोजल स्क्वॉड को भी बीना स्टेशन के लिए भेज दिया गया है.

ये है पूरा मामला 

Advertisment

जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर में बीना रेलवे स्टेशन पर अचानक हड़कंप मच गया. यहां रुकी ट्रेन में बम होने की सूचना पर आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. रिपोर्ट के मुताबिक बलिया से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक जाने वाली 11072 कामायनी एक्सप्रेस को बीना स्टेशन पर रोका गया. आरपीएफ, जीआरपी के साथ ही पुलिस भी मौके पर मौजूद है. भोपाल कंट्रोल रूम रेलवे ने आदेश जारी किया जिसपर कार्रवाई करते हुए ट्रेन की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि ट्रेन में बम होने की अफवाह की वजह ये सारी कवायद की गई. कुछ डिब्बों से यात्रियों को भी उतारा गया और टीम जांच में जुटी है.  

स्टेशन पर जारी अलर्ट 

इधर, सूचना मिलते ही सागर बम निरोधक दस्ते की टीम पूरी तैयारी के साथ बीना स्टेशन के लिए रवाना हो गई. यही नहीं, एहतियातन सागर रेलवे स्टेशन पर भी अलर्ट घोषित कर दिय गया है. वहीं दूसरी ओर बीना स्टेशन पहुंचकर जांच टीम ट्रेन के चारों तरफ बैरिकेडिंग कर खाली करवाने में जुट गई है. इसके बाद पूरी ट्रेन की बारीकी से जांच शुरू कर दी गई. सागर से भी बड़ी संख्या में पुलिस बल बुलाया गया. मौके पर पहुंचे प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाने के साथ-साथ रस्सी भी बांध दी है, ताकि किसी भी तरह से कोई चूक न हो जाए. इस ट्रेन में सैकड़ों यात्री सफर कर रहे हैं.

 एहतियात के तौर पर यहां पर लोगों से सावधान रहने के लिए कहा गया है. कोई किसी भी चीज को छुए नहीं इस तरह की भी जानकारी दी जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन को सुबह 5:30 बजे बीना रेलवे जंक्शन पर पहुंचना था, लेकिन यह ट्रेन अपने समय से करीब 6 घंटे देरी से बीना पहुंची थी. यानी यह ट्रेन सुबह करीब 11:30 बजे पहुंची थी. इसके बाद कई घंटों से यह ट्रेन स्टेशन पर ही खड़ी हुई है.

MP News in Hindi MP News Hindi madhya-pradesh Bomb Threat Sagar News Sagar state news state News in Hindi
Advertisment