logo-image

खुशखबरी! मध्य प्रदेश में 1800 डॉक्टरों की भर्ती करेगी कमलनाथ सरकार

सूबे के लोक स्वास्थ्य कल्याण मंत्री तुलसी सिलावट ने इस बात की जानकारी दी है.

Updated on: 15 Jun 2019, 01:12 PM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश में सरकारी डॉक्टर्स की नौकरी की तमन्‍ना रखने वालों के लिए खुशखबरी आई है. कमलनाथ सरकार जल्द ही प्रदेश में 1800 डॉक्टरों की भर्ती करने जा रही है. सूबे के लोक स्वास्थ्य कल्याण मंत्री तुलसी सिलावट ने इस बात की जानकारी दी है. 

यह भी पढ़ें- कमलनाथ सरकार करेगी प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में महात्मा गांधी पीठ की स्थापना

लोक स्वास्थ्य एवं जन कल्याण मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि मध्य प्रदेश में जल्द ही 1800 डॉक्टर्स की भर्ती की जाएगी. उन्होंने बताया कि 1061 डॉक्टर्स की नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इसी के साथ तुलसी सिलावट ने डॉक्टरों की नियुक्ति से सूबे में स्वास्थ्य सुविधाएं सुधरने का दावा.

यह भी पढ़ें- बाबा बैराग्यानंद गिरी को नहीं मिली जलसमाधि लेने की अनुमति

तुलसी सिलावट ने शुक्रवार को खंडवा में बिजली और जल संकट को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमें  15 साल की सरकार ने बदतर और खराब स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दीं, अब इन्हें सुधारने का काम प्रदेश सरकार कर रही है.

यह वीडियो देखें-